2022 में भारत में युवा बेरोज़गारी दर पड़ोसी देशों से ज़्यादा रही: वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट

2022 में भारत की युवा बेरोज़गारी दर 23.22% थी, जो पाकिस्तान (11.3%), बांग्लादेश (12.9%) और भूटान (14.4%) की तुलना में काफ़ी अधिक थी. उसी वर्ष चीन में बेरोज़गारी दर 13.2% थी.