मामला महाराष्ट्र के धुले ज़िले के साक्री तालुका स्थित धोंडगीपाड़ा गांव का है. परिवार का आराेप है कि पंचायत के एक सदस्य के रिश्तेदार ने उनकी बच्ची का बलात्कार किया है. पंचायत ने कार्रवाई करने के बजाय हमें गांव से निकाल दिया और 11 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया.