राजस्थान: कोटा अस्पताल में शिशुओं की मौत का आंकड़ा दिसंबर में बढ़कर 91 पहुंचा

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में पिछले पांच दिन में 14 और शिशुओं की मौत हो गई है. अस्पताल की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर तक 77 शिशुओं की यहां मौत हुई थी, इनमें से 10 शिशुओं की मौत 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को 48 घंटे के भीतर हुई थी.

कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल. (फोटो साभार: ट्विटर/@Pintuchoudhry3)

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में पिछले पांच दिन में 14 और शिशुओं की मौत हो गई है. अस्पताल की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर तक 77 शिशुओं की यहां मौत हुई थी, इनमें से 10 शिशुओं की मौत 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को 48 घंटे के भीतर हुई थी.

कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल. (फोटो साभार: ट्विटर/@Pintuchoudhry3)
कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल. (फोटो साभार: ट्विटर/@Pintuchoudhry3)

जयपुर: कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में पिछले पांच दिन में 14 और शिशुओं की मौत होने से मृतक शिशुओं की संख्या इस महीने बढ़कर 91 हो गई है.

अस्पताल के नवनियुक्त अधीक्षक सुरेश दुलारा ने सोमवार को कहा, ‘अस्पताल की एनआईसीयू और पीआईसीयू इकाइयों में 25 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच छह नवजात समेत 14 शिशुओं की मौत हुई.’

उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर तक 77 शिशुओं की यहां मौत हुई थी और इनमें से 10 शिशुओं की मौत 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को 48 घंटे के भीतर हुई थी.

बाल रोग विभाग के प्रमुख ने कहा कि वह 25 दिसंबर तक 77 शिशुओं की मौत के पीछे के कारणों का विश्लेषण कर रहे हैं. बाद में जिन 14 शिशुओं की मौत हुई, उनमें से चार की मौत गंभीर निमोनिया, एक की मौत

मेनिंगोएनसेफेलाइटिस, चार की मौत जन्मजात निमोनिया, तीन की मौत सेप्सिस और एक की मौत सांस संबंधी बीमारी के कारण हुई.

राजस्थान के चिकित्सा शिक्षा विभाग सचिव वैभव गैलरिया ने कहा है कि पिछले दिनों कोटा के जेके लोन अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत के संबंध में जांच दल 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगा जिसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित डॉ. अमरजीत मेहता, डॉ. रामबाबू शर्मा और डॉ. सुनील भटनागर का जांच दल 48 घंटें में अपनी रिपोर्ट देगा और उसके आधार पर लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

द वायर के अनुसार, इस मामले को देखने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गैलरिया को भी कोटा भेजा गया था. उन्होंने अस्पताल में कई खामियों की ओर इशारा किया है, जिसमें अस्पताल में ऑक्सीजन और उचित उपकरण की कमी शामिल हैं.

गैलरिया ने कहा, ‘उपकरणों के रखरखाव के लिए निर्देश दिए गए हैं. हम इस प्रक्रिया की शुरुआत कर रहे हैं और इसके लिए पर्याप्त पैसा है. नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में ऑक्सीजन लाइनों की कमी भी प्रकाश में आई है. जब ऑक्सीजन के लिए कोई रेखा नहीं होती है, तो मरीजों को एनआईसीयू के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने की आवश्यकता होती है, जो संक्रमण के दृष्टिकोण से थोड़ा जोखिम भरा होता है. एनआईसीयू में ऑक्सीजन लाइनों की स्थापना के लिए आदेश जारी किए गए हैं … यह भी पता चला है कि संक्रमण की निगरानी के दौरान, नमूने की आवृत्ति पर्याप्त नहीं थी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले एक साल में बाल रोग विभाग के प्रमुख अमृत लाल बैरवा और अधीक्षक एचएल मीणा के बीच समन्वय की कमी रही है. हमें मीणा की ओर से पर्यवेक्षणीय लापरवाही मिली है और उन्हें अब बदल दिया गया है.’

द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल ने बताया है कि इस वर्ष मौतों की कुल संख्या 940 है. अस्पताल के अनुसार, अकेले पिछले महीने में 101 बच्चों की मौत हुई थी. हालांकि, 14 अन्य बच्चों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर 154 हो गया है.

जेके लोन अस्पताल के पिछले वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि शिशु मृत्यु कम कर हो रहे हैं. हालांकि, 2019 में हुई मौतों की संख्या साल 2016 में हुई मौतों की संख्या से बढ़ गई है.

2016 में मौतों की कुल संख्या 901 थी, जो साल 2017 में कम होकर 752 हो गई और 2018 में घटकर 723 रह गई. सबसे अधिक मौतों के दावे जन्म के दौरान घुटन के कारण किए गए और उसके बाद समय पूर्व जन्म और संक्रमण को अधिक मौतों का कारण बताया गया.

इस बीच, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कोटा स्थित एक सरकारी अस्पताल में कुछ दिनों के भीतर कई बच्चों की मौत होने के मामले में राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को तलब किया है.

भाजपा भेजेगी चार सांसदों का केंद्रीय पैनल

भाजपा ने शिशुओं की मौत के लिए राजस्थान में कांग्रेस सरकार को निशाना बनाया है और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले की जांच के लिए अपने चार सांसदों की एक समिति बनाई है.

इस पैनल में लोकसभा सदस्य जसकौर मीणा, लॉकेट चटर्जी और भारती पवार तथा राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम शामिल हैं. पैनल से तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

भाजपा नेताओं और पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों राजेंद्र सिंह राठौड़ और कालीचरण सराफ ने सोमवार को अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट भेजकर शिशुओं की मौत के पीछे के कारण के बारे में विस्तार से बताएंगे और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकने एवं अस्पताल में सुविधाओं में सुधार करने संबंधी सिफारिश करेंगे.

उन्होंने अशोक गहलोत सरकार द्वारा यह तर्क देकर अपना बचाव करने की निंदा की कि इस प्रकार की मौत की संख्या भाजपा के शासनकाल की तुलना में कम हैं. राठौड़ ने मांग की कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा यहां हालात का जायजा लेने के लिए 24 घंटे में कोटा आए.

भाजपा नेताओं के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि भाजपा मामले का राजनीतिकरण कर रही है.

कोटा से सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिशुओं की मौत पर रविवार को चिंता व्यक्त की थी और राज्य सरकार से इस मामले में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने की अपील की थी.

इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में नेताओं के आने पर आपत्ति जताई. एक एनजीओ के प्रमुख अनवर अहमद ने कहा, ‘नेताओं के आने से हालात और बिगड़ गए हैं क्योंकि मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय कर्मियों का ध्यान भटकता है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25