जामिया के बाद शाहीन बाग़ में फायरिंग, शख़्स को हिरासत में लिया गया

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध का केंद्र बने शाहीन बाग में कपिल गुज्जर नामक शख्स ने शाम करीब 4:53 बजे हवा में दो गोलियां चलाईं. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

/
New Delhi: Police take away an unidentified person after he allegedly opened fire in the Shaheen Bagh area of New Delhi, Saturday, Feb. 1, 2020. Many anti-CAA protestors have been staging a peaceful demostration in the area for since Dec. 15, 2019. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI2_1_2020_000214B)
(फोटोः पीटीआई)

दिल्ली में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध का केंद्र बने शाहीन बाग में कपिल गुज्जर नामक शख़्स ने शाम करीब 4:53 बजे हवा में दो गोलियां चलाईं.  इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

New Delhi: Police take away an unidentified person after he allegedly opened fire in the Shaheen Bagh area of New Delhi, Saturday, Feb. 1, 2020. Many anti-CAA protestors have been staging a peaceful demostration in the area for since Dec. 15, 2019. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI2_1_2020_000214B)
शाहीन बाग इलाके में गोली चलाने वाले शख्स को पकड़कर ले जाती पुलिस. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध का केंद्र बने शाहीन बाग इलाके में शनिवार को एक शख्स ने गोलीबारी कर दी. शख्स ने विरोध स्थल पर हवा में दो गोलियां चलाईं. शाम करीब 4:53 बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सामने आए शुरुआती वीडियो में शख्स हिरासत में लिए जाने के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए कह रहा है कि इस देश में केवल हिंदुओं की चलेगी. उसने कहा, हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदू की चलेगी.

शख्स को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों के अनुसार, शख्स की पहचान कपिल गुज्जर के रूप में की गई है.

बता दें कि 30 जनवरी को नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ जामिया मिलिया इस्लामिया के पास प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक युवक ने गोली चला दी थी. इस घटना में जामिया का एक छात्र घायल हो गया था.

बाद में युवक की पहचान एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में की गई. उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

उसी दिन एक हथियारबंद शख्स शाहीन बाग में घुस गया था और प्रदर्शनकारियों को उनके धरने को लेकर धमकी दी थी. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने उसे पकड़ लिया और बाहर निकाल दिया.

pkv games bandarqq dominoqq