केंद्र द्वारा हर्ष मंदर के भाषण को ‘भड़काऊ’ कहने का दावा ग़लत है

सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में भाजपा नेताओं के नफ़रत भरे भाषण देने पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए याचिका लगाई गई है. इसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मंदर के एक पुराने भाषण के अंश का हवाला देते हुए उसे हिंसा भड़काने वाला कहा है.

/
16 दिसंबर 2019 को जामिया के गेट पर हर्ष मंदर. (फोटो साभार: यू ट्यूब/कारवां-ए-मोहब्बत)

सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में भाजपा नेताओं के नफ़रत भरे भाषण देने पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए याचिका लगाई गई है. इसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मंदर के एक पुराने भाषण के अंश का हवाला देते हुए उसे हिंसा भड़काने वाला कहा है.

16 दिसंबर 2019 को जामिया के गेट पर हर्ष मंदर. (फोटो साभार: यू ट्यूब/कारवां-ए-मोहब्बत)
16 दिसंबर 2019 को जामिया के गेट पर हर्ष मंदर. (फोटो साभार: यू ट्यूब/कारवां-ए-मोहब्बत)

बीते दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बाद नफ़रत भरे भाषण देने के लिए भाजपा नेताओं- कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को अदालत में हर्ष मंदर द्वारा 16 दिसंबर 2019 जो जामिया मिलिया इस्लामिया में हुई हिंसा के बाद सीएए विरोधी प्रदर्शन में दिए गए एक भाषण का चुनिंदा अंश पढ़ा और कहा कि यह हिंसा भड़काने वाला है.

हालांकि सॉलिसिटर जनरल का यह दावा सही नहीं है. अपने भाषण में मंदर हिंसा का जवाब मोहब्बत से देने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

हर्ष मंदर द्वारा दिए गए पूरे भाषण को यहां पढ़ सकते हैं.

§

सबसे पहले एक नारा उठाऊंगा कि लड़ाई किसके लिए है और किसलिए है? यह लड़ाई हमारे देश के लिए है, फिर हमारे संविधान के लिए है और इसके बाद यह लड़ाई मोहब्बत के लिए है.

इस सरकार ने ललकार और जंग छेड़ी है न सिर्फ इस देश के मुसलमान भाइयों और बहनों के खिलाफ, उन्होंने जंग छेड़ी है इस पूरे देश के खिलाफ.

मुल्क की आजादी की लड़ाई के दौरान हमारा तसव्वुर था कि हम अंग्रेजों के जाने के बाद किस तरह का देश बनाएंगे और हमारी यह कल्पना थी, यह विश्वास था कि हम एक ऐसा देश बनाएंगे जहां कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आप इस भगवान को मानें या उस अल्लाह को मानें या किसी को न मानें.

कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आप इस जाति के हो या वह भाषा बोलते हो, आप गरीब हो या अमीर, औरत हो या मर्द, आप हर तरह से बराबर के इंसान हों, इस देश के बराबर के नागरिक हों. इस देश पर आपका उतना ही हक है जितना किसी और का.

अब इस देश में मुसलमानों से सवाल पूछा जा रहा है कि आप अपने देश के प्रति अपनी मोहब्बत को साबित करें.

सवाल यह है कि पहले तो वह लोग यह सवाल पूछ रहे हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कभी भी हिस्सा नहीं लिया, कोई कुर्बानी नहीं दी.

मुसलमान भाई बहन और जो मेरे बच्चे हैं, आप लोग इंडियन बाई चॉइस हैं, हम बाकी लोग इंडियन बाय चांस है. हमारे पास कोई चॉइस नहीं थी. हमारे लिए यही एक देश था. उन लोगों के पास चॉइस थी और आपके पूर्वजों ने यह देश चुना.

आज जो सरकार में हैं, वो साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जिन्ना सही थे और महात्मा गांधी गलत थे.

उनकी पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी से बदलकर भारतीय जिन्ना पार्टी बनाना चाहिए क्योंकि जिन्ना साहब ने कहा था कि यह हिंदुस्तान एक देश नहीं है, दो देश हैं मुस्लिम का पाकिस्तान और हिंदू हिंदुस्तान.

यह भी पढ़ें: ‘अगर कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ एफआईआर के लिए जेल भी जाना पड़ा, तो मैं जाऊंगा’

हम यह कहते हैं कि यह एक ही देश है हिंदुस्तान और इस देश पर इस देश के मुसलमान, हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, नास्तिक, आदिवासी, दलित, अमीर, गरीब, महिला, पुरुष सबको हर तरह से बराबर का हक है.

और जो आपसे सवाल पूछता है और आपका हक़ वापस लेने का दावा करता, तो उनके विरोध में इस देश में जो सैलाब उठा है, यह अपने देश के संविधान और संविधान की आत्मा, जो मोहब्बत है और बंधुता है उसको बचाने के लिए उठा है.

इसे बचाने के लिए हम लोग सब सड़क पर निकले हैं और निकलते रहेंगे. देखिए, यह लड़ाई संसद में नहीं जीती जाएगी क्योंकि हमारे जो राजनीतिक दल हैं, जो खुद को सेकुलर कहते हैं, उनमें लड़ने के लिए उस तरह का नैतिक साहस हीनहीं रहा है.

यह लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं जीती जाएगी क्योंकि हमने सुप्रीम कोर्ट को देखा है. पिछले कुछ वक्त से एनआरसी के मामले में, अयोध्या के मामले में और कश्मीर के मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने इंसानियत, समानता और सेकुलरिज्म की रक्षा नहीं की.

पर हम कोशिश जरूर करेंगे क्योंकि वह हमारा सुप्रीम कोर्ट है. लेकिन फैसला न संसद न सुप्रीम कोर्ट में होगा

इस देश का क्या भविष्य होगा, आर नौजवान हैं, आप अपने बच्चों को यह देश कैसा देना चाहते हैं, यह फैसला कहां होगा?

सड़कों पर होगा. हम सब लोग सड़कों पर निकले हैं. लेकिन सड़कों से भी बढ़ के इसका फैसला होगा. कहां होगा? अपने दिलों में, आपके और मेरे दिलों में.

और अगर वे नफरत भरना चाहते हैं और अगर हम उसका जवाब नफरत से ही देंगे, तो नफरत ही गहरी होगी.

अगर देश में कोई अंधेरा कर रहा है और हम कहें कि हम और अंधेरा करेंगे लड़ने के लिए, अंधेरा तो और गहरा ही होगा.

अगर अंधेरा है तो उसका सामना सिर्फ चिराग जलाना है और पूरी बड़ी आंधी है और उसी में हम अपना चिराग जलाएंगे. उसी से ये अंधेरा ख़त्म होगा.

उनकी नफरत का जवाब हमारे पास एक ही है और वो है मोहब्बत. वो हिंसा करेंगे और हमें हिंसा के लिए भड़काएंगे, पर हम हिंसा कभी न करें.

आप समझिये कि उनकी साज़िश है कि आपको हिंसा के लिए भड़काएंगे, हम भड़केंगे. हम 2% हिंसा करेंगे, वो 100% का जवाब देंगे.

गांधी जी से हमने सीखा है कि हिंसा और नाइंसाफी का जवाब अहिंसा से लड़ना है. कभी भी किसी को भी हिंसा और नफरत के लिए जो कोई भड़काए, वो आपका साथी नहीं है.

मैं एक नारा दूंगा संविधान जिंदाबाद, मोहब्बत जिंदाबाद.

(इस भाषण का अंग्रेज़ी अनुवाद पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games