गाय का शव मिलने पर तनाव, भीड़ ने व्यक्ति की पिटाई कर घर में आग ​लगाया

झारखंड के गिरिडीह में डेयरी संचालक के घर के पास कथित तौर पर गाय का कटा शरीर देखकर भीड़ ने किया हमला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: इंडिया रेल इन्फो )

झारखंड के गिरिडीह में डेयरी संचालक के घर के पास कथित तौर पर गाय का कटा शरीर देखकर भीड़ ने किया हमला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: इंडिया रेल इन्फो )
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: इंडिया रेल इन्फो )

झारखंड के गिरिडीह जिले में मंगलवार की शाम दर्जनों लोगों ने एक व्यक्ति को उस समय घायल कर दिया जब उसके घर के पास से एक गाय का कटा हुआ शरीर बरामद हुआ. लोगों ने उस व्यक्ति के घर को भी आग लगा दी. पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है.

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वेरियर ने बताया कि जिले के देवरी थाना क्षेत्र में बैरिया में मोहम्मद उस्मान अंसारी के घर के पास कथित तौर पर उनकी गाय का कटा शरीर देखा गया जिसके बाद फैली अफवाह पर वहां गांव और आसपास के दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा उन्होंने उस्मान पर हमला बोल दिया.

उस्मान अंसारी डेयरी संचालक हैं. द टेलीग्राफ के मुताबिक पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि किसी ने बीमारी के कारण मरी हुई अंसारी की गाय का गला रेत कर उसके शव को उनके घर के बाहर छोड़ दिया जिससे ऐसा लगे कि उस गाय को अंसारी ने मार दिया है.

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और उसने उस्मान को भीड़ के गुस्से से बचाया. उन्होंने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोली चलानी पड़ी जिससे वहां भगदड़ में कुछ और लोग घायल हो गये.

उस्मान एवं अन्य घायलों को पड़ोसी जिले धनबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है.

राज्य पुलिस के प्रवक्ता एवं पुलिस मुख्यालय के महानिरीक्षक आशीष बत्रा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

उन्होंने हिरासत में लिये गये लोगों की संख्या बतायी, लेकिन घायलों की संख्या बताने से इनकार कर दिया और कहा कि मामले की जांच के बाद ही इस सिलसिले में और विवरण बताया जा सकेगा.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)