देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना संक्रमित

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर एक सप्ताह उनके संपर्क में आए लोगों से ख़ुद को आइसोलेट करने कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है.

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फोटोः रॉयटर्स)

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर एक सप्ताह उनके संपर्क में आए लोगों से ख़ुद को आइसोलेट करने कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है.

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फोटोः रॉयटर्स)
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फोटोः रॉयटर्स)

नई दिल्लीः देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने सोमवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर हाल ही में उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है.

मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक अन्य सिलसिले में आज अस्पताल गया था, जहां पता चला कि मैं कोरोना संक्रमित हूं. मैं बीते सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह करता हूं.’

बता दें कि इससे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई नेता कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित थे लेकिन अब इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इसके अलावा केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोविड संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं, उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी वरुण और बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सचिव सत्यनारायण सिंह का बीते दिनों कोरोना के चलते निधन हो गया था.

देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 62,064 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,215,074 हो गई है. वहीं, कोरोना से अब तक देश में 44,386 लोग दम तोड़ चुके हैं.