लोक प्रशासन विभाग के एक कर्मचारी ए. मणिकुट्टन ने वॉट्सऐप ग्रुप में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और माकपा के वरिष्ठ नेता एमवी जयराजन तस्वीरें पोस्ट कर ‘गुंडे’ लिखा था. कुछ अन्य कर्मचारियों की शिकायत के प्रधान सचिव ने आंतरिक जांच लंबित रहने तक मणिकुट्टन को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
तिरुवनंतपुरमः केरल सरकार के सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के बारे में वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लोक प्रशासन विभाग के कर्मचारी और सचिवालय कर्मचारियों के कांग्रेस समर्थक संघ के सदस्य ए. मणिकुट्टन ने माकपा के वरिष्ठ नेता एमवी जयराजन सहित विजयन की कुछ तस्वीरें वॉट्सऐप पर पोस्ट की थी.
इन तस्वीरों में विजयन को ट्राउजर पहने और कमीज को पैंट में टक-इन किए माकपा के वरिष्ठ नेता एमवी जयराजन के साथ दिखाया हुआ था. मणिकुट्टन ने कैप्शन में कहा था, ‘अलग-अलग परिधानों में गुंडे.’
इस पोस्ट को सचिवालय के ऑफिस अटेंडेंट के वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया गया था. इस संबध में सचिवालय के कुछ कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत करने के बाद मणिकुट्टन को निलंबित कर दिया गया.
मातृभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैसेज को ऑफिस अटेंडेंट के वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर किया गया था. यह संदेश स्पष्ट रूप से राज्य में हुई राजनीतिक हत्याओं को लेकर था.
प्रधान सचिव केआर ज्योतिलाल आईएएस ने आंतरिक जांच लंबित रहने तक मणिकुट्टन को निलंबित करने का आदेश जारी किया.