भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर एनआरसी मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश से घुसपैठियों को निकालने की शुरुआत असम से की जाएगी.
भोपाल: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘एनआरसी मुद्दे पर कांग्रेस संसद में ऐसे कांव-कांव करने लगी जैसे उनकी नानी मर गई हो.’
शाह ने यहां जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘एनआरसी पर कांग्रेस संसद में कांव-कांव करने लगी जैसे नानी मर गई उनकी.’ उन्होंने कहा, ‘‘असम में एनआरसी में प्राथमिक रूप से 40 लाख घुसपैठिए चिह्नित हो गए हैं. अब इनको मतदाता सूची से भी हटाया जाएगा.’
शाह ने इसके बाद भीड़ से पूछा, ‘आज कार्यकर्ताओं की लाखों की भीड़ मेरे सामने खड़ी है. मैं पूछना चाहता हूं कि इस देश से घुसपैठियों को जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए?’
इस पर जनता की ओर से आवाज आयी, ‘हां जाना चाहिए’.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘पूरे देश से घुसपैठियों को निकालने की शुरुआत असम से की जाएगी.’
उन्होंने कहा कि हमने असम में सरकार बनने के बाद एनआरसी को लागू किया. भारत के नागरिकों पर रजिस्टर बनते ही अवैध घुसपैठियों की सूची बन जाएगी.
शाह ने कहा, ‘भाजपा के लिए देश की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं. एनआरसी की प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है.’
इससे पहले रविवार को भाजपा अध्यक्ष दिल्ली में हुई एक रैली में कह चुके हैं कि अगर 2019 लोकसभा चुनाव जीतते हैं, तो अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा.
शाह ने अवैध घुसपैठियों की तुलना दीमक से करते हुए कहा कि वे लोग देश का संसाधन ख़त्म कर रहे हैं.
दिल्ली के रामलीला मैदान में पूर्वांचल महाकुंभ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि राजधानी दिल्ली भी अवैध घुसपैठियों की समस्या से जूझ रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग वोटों की राजनीति करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष का मुद्दा सिर्फ नरेंद्र मोदी हटाओ है, जबकि भाजपा का एजेंडा केवल विकास है.
अमित शाह ने कहा, ‘अवैध घुसपैठिये दीमक की तरह होते हैं. वे खाना खा रहे हैं जो कि हमारे गरीबों को जाना चाहिए और वे हमारी नौकरियां भी ने रहे हैं. ये हमारे देश में विस्फोट कराते हैं जिसमें बहुत सारे लोग मारे जाते हैं.’
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शाह ने कहा, ‘दिल्ली के अंदर अवैध घुसपैठियों से परेशानी है या नहीं? इन्हें देश से निकालना चाहिए या नहीं? करोड़ों की तादाद में घुसपैठिये घुस गए हैं और दीमक की तरह चाट गए हैं देश को. उखाड़ फेंकना चाहिए या नहीं?
शाह ने आगे कहा, ‘साल 2019 में सत्ता में आने के बाद भाजपा राष्ट्रव्यापी स्तर पर देश में रहने वाले अवैध घुसपैठियों की पहचान कराएगी.’ केजरीवाल और राहुल पर आरोप लगाया कि जब इन पर कार्रवाई होती है, तो दोनों नेता शिकायत करते हैं.
एनआरसी पर शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी को घुसपैठियों पर अपना रुख़ साफ़ करना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते. हम हमारे दल से देश को बहुत ऊंचा मानते हैं.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)