कर्नाटक: येदियुरप्पा बोले- एयर स्ट्राइक से बनी मोदी लहर, राज्य में जीतेंगे 22 से ज्यादा सीटें

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि वोटों के लिए बीजेपी की योजना को जानकर हैरान हूं. कोई भी देशभक्त सैनिकों की शहादत पर इस तरह के लाभ को प्राप्त करने की बात नहीं कर सकता, यह केवल एक देशद्रोही ही कर सकता है.

कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा. (फोटो: पीटीआई).

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि वोटों के लिए बीजेपी की योजना को जानकर हैरान हूं. कोई भी देशभक्त सैनिकों की शहादत पर इस तरह के लाभ को प्राप्त करने की बात नहीं कर सकता, यह केवल एक देशद्रोही ही कर सकता है.

कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा. (फोटो: पीटीआई).
कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा. (फोटो: पीटीआई).

बेंगलुरु: पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर के खिलाफ किए गए हवाई हमले के एक दिन बाद कर्नाटक भाजपा के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि आतंकी शिविरों पर देश द्वारा किए गए रक्षात्मक हमले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल बना दिया है. उन्होंने कहा कि इससे आगामी लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में पार्टी को 22 से अधिक सीटें जीतने में मदद मिलेगी.

येदियुरप्पा ने कहा, ‘दिनों-दिन बीजेपी के पक्ष में लहर बनती जा रही है. पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद करने के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है.’

भाजपा नेता ने आगे कहा, ‘इसने नौजवानों में जोश भर दिया है. इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी.

बता दें कि कर्नाटक में भाजपा के पास फिलहाल 16 लोकसभा सीटें हैं. वहीं कांग्रेस के पास 10 और जेडीएस के पास दो सीटें हैं.

नवभारत टाइम्स के अनुसार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, ‘वोटों के लिए बीजेपी की योजना को जानकर हैरान हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी विवाद थमने पहले ही चुनावी लाभ की गणना कर रही है. कोई भी देशभक्त सैनिकों की शहादत पर इस तरह के लाभ को प्राप्त करने की बात नहीं कर सकता, यह केवल एक देशद्रोही ही कर सकता है. आरएसएस इस बारे में क्या कहेगा?’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं शहीद वीरों के शवों के साथ येदियुरप्पा के चुनावी लाभ के राजनीतिक लालची सपने के बयान की निंदा करता हूं. शहीदों के परिवारों के आंसू अभी थमे नहीं हैं और सीटों की गणना होने लगी है. शर्मनाक.’

वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने कहा, ‘येदियुरप्पा ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति का राजनीतिक लाभ के लिए जो बयान दिया है वह बेहद घृणित, शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना है. बीजेपी के लिए मापदंड चुनाव जीतना बन चुका है न कि देश की सुरक्षा. क्या युद्ध पर जाना बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति है?’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)