सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में तय सीमा से ज्यादा रकम खर्च की: रिपोर्ट

पंजाब के गुरदासपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल का चुनाव खर्च 78,51,592 रुपये पाया गया, जो लोकसभा चुनाव के लिए तय खर्च सीमा 70 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये अधिक है.

/

पंजाब के गुरदासपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल का चुनाव खर्च 78,51,592 रुपये पाया गया, जो लोकसभा चुनाव के लिए तय खर्च सीमा 70 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये अधिक है.

Sunny Deol BJP ANI
सनी देओल (फोटो साभारः एएनआई)

चंडीगढ़ः पंजाब के गुरदासपुर से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपये की तय सीमा से ज्यादा रकम खर्च की है. एक निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा, ‘गुरदासपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को चुनाव खर्च पर अंतिम रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल का चुनाव खर्च 78,51,592 रुपये पाया गया, जो लोकसभा चुनाव के लिए तय खर्च सीमा 70 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये अधिक है.’

अधिकारी ने कहा कि चुनाव में सनी देओल से हार का सामना कर चुके कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने तय खर्च सीमा के भीतर 61,36,058 रुपये खर्च किए.

उन्होंने बताया कि देओल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजी गई चुनाव खर्च रिपोर्ट को चुनौती दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि देओल अब तक इकलौते ऐसे उम्मीदवार हैं जिनका चुनाव खर्च तय सीमा से ज्यादा पाया गया है.

गुरदासपुर जिले के निर्वाचन अधिकारी सह-उपायुक्त विपुल उज्ज्वल ने पिछले महीने देओल को नोटिस भेजकर उनसे चुनाव खर्च पर जवाब मांगा था. उज्ज्वल ने कहा था, ‘हमें पता लगा कि उनका चुनावी खर्च 70 लाख रुपये से अधिक था.’

इससे पहले सनी देओल ने पंजाब के अपने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र का कामकाज देखने और विभिन्न बैठकों में शामिल होने के लिए अपना एक प्रतिनिधि नियुक्ति किया था.

देओल ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर कहा था, ‘मैं, गुरप्रीत सिंह पलहेरी, पुत्र सुपिंदर सिंह, निवासी पलहेरी गांव, जिला मोहाली, पंजाब को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं. वह संबंधित अधिकारियों के साथ मेरे संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे.’

मालूम हो कि देओल ने लोकसभा चुनाव में सुनील जाखड़ को 82,459 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)