उत्तर प्रदेश: पत्नी की हत्या कर भाग रहे व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है. आरोप है कि छत्तीसगढ़ निवासी नासिर कुरैशी नाम के एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर दी, जिसकी वजह से गुस्साए गांववालों ने उसको पीट-पीटकर मार डाला.

मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है. आरोप है कि छत्तीसगढ़ निवासी नासिर कुरैशी नाम के एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर दी, जिसकी वजह से गुस्साए गांववालों ने उसको पीट-पीटकर मार डाला.

Fatehpur

फतेहपुर: कुल्हाड़ी से काट कर पत्नी की हत्या करने और ससुराल वालों को घायल करके भाग रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की गांव के लोगों ने पकड़ कर कथित रूप से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अमेठी में कहा कि घटना बुधवार की है. छत्तीसगढ़ निवासी नासिर कुरैशी अपने ससुराल फतेहपुर पहुंचा था. अधिकारी ने बताया कि उसने कुल्हाड़ी से काट कर 35 वर्षीय पत्नी अफसारी बेगम की हत्या कर दी. अपनी सास और साली को भी घायल कर दिया.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद कुरैशी वहां से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस प्रमुख ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी को सजा जरुर मिलेगी.

गाजीपुर के थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि कुरैशी के भाई इशहाक ने 100-150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि इशहाक ने उन्हें एक मिनट 28 सेकेंड (1:28) का घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सौंपा है. जांच में वीडियो का भी संज्ञान लिया जाएगा.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक फतेहपुर के एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य लोगों की तलाश जारी है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

निसार का पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों के पैनल में शामिल एक चिकित्सक ने बताया कि उसके सिर और मुंह के अलावा विभिन्न अंगों की पचास से अधिक हड्डियां टूटी थीं. इन चोंटों की वजह से ही उसकी मौत हुई है. 

द टेलीग्राफ के मुताबिक कुरैशी और अफसारी की शादी को 13 साल हो गए थे. उनके दो बेटे और दो बेटियां फतेहपुर के सिमौर में अफसारी के साथ रहते हैं.

अफसारी की छोटी बहन शरबारी बेगम ने पत्रकारों को बताया, ‘कुरैशी के बुरे व्यवहार की वजह से मेरी बहन हम लोगों के साथ रह रही थी. कुरैशी मंगलवार को बिलासपुर से हमारे गांव आया और उस पर चिल्लाता रहा. उसने आरोप लगाया कि मेरी बहन का किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इसी लड़ाई झगड़े के बीच उसने एक कुल्हाड़ी उठाई और बहन को काटकर मार डाला.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)