फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा, ‘कुछ लोग और मीडिया यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं भाजपा का आदमी हूं, जो सच नहीं है. मैं ख़ुद तय करूंगा कि मुझे कौन सी पार्टी में शामिल होना है.’
चेन्नईः फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने बीते शुक्रवार को कहा कि उन्हें कई बार भगवा रंग में रंगने के कोशिश की गई, लेकिन वह इस जाल में नहीं फंसे. उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब ऐसी चर्चा थी कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा में शामिल होने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए रजनीकांत ने कहा कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन से मुलाकात के दौरान उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया.
रजनीकांत ने कहा कि मीडिया ने हमेशा उनका नाम भाजपा से जोड़ा है, जो सही नहीं है.
#WATCH Rajinikanth says, “There has been an attempt to paint me in colours of BJP like it was done to Thiruvalluvar (Tamil poet) statue. Neither Thiruvalluvar nor I will fall into their trap.” pic.twitter.com/EMhPrrivB8
— ANI (@ANI) November 8, 2019
उन्होंने कहा, ‘मुझे भगवा रंग में रंगने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जैसे कि तमिल कवि तिरुवल्लुवर के साथ किया जा रहा है, मगर इसमें न तो तिरुवल्लुवर फंसने वाले हैं और न ही मैं.’
Rajinikanth: Some people & media are trying to give an impression that I am a BJP man. This isn’t true. Any political party will be happy if anyone joins them. But it is on me to take a decision. pic.twitter.com/GcURWL88L6
— ANI (@ANI) November 8, 2019
उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग और मीडिया यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि मैं भाजपा का आदमी हूं, जो सच नहीं है. कोई भी राजनीतिक पार्टी खुश होगी, जब कोई उनसे जुड़ेगा, लेकिन मैं खुद तय करूंगा कि मुझे कौन सी पार्टी में शामिल होना है.’
वह भाजपा की तमिलनाडु इकाई द्वारा हाल ही में ट्वीट की गई एक तस्वीर की ओर इशारा कर रहे थे, जिसमें तमिल कवि तिरुवल्लुवर को उनके सामान्य सफेद शॉल के बजाए भगवा चोला पहने दिखाया गया.
கற்றதனால் ஆய பயனென்கொல் வாலறிவன்
நற்றாள் தொழாஅர் எனின்கடவுளை தூற்றி, இறைநம்பிக்கை கொண்டவர்களை பழிப்பவர்களுக்கு, அவர்கள் கற்ற கல்வியினால் என்ன பயன்?
அன்றே வள்ளுவர் சொன்னதை இன்று தி.கவும், திமுகவை நம்பி வாழும் கம்யூனிஸ்டுட்களும், அவர்கள் சார்ந்த ஊடகங்களும் அறிந்து தெளிய வேண்டும் pic.twitter.com/xBeXs9aXHa
— BJP Tamilnadu (@BJP4TamilNadu) November 2, 2019
इस तस्वीर पर राज्य में काफी विवाद हुआ था. द्रविड़ पार्टियों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए तिरुवल्लुवर का भगवाकरण करने का प्रयास कर रही है.
इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर रजनीकांत ने इसे मुद्दे को मूर्खतापूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ‘तिरुवल्लुवर एक संत हैं, उनके जैसे लोग जाति और धर्म से परे हैं. वह भगवान में विश्वास करते हैं, वह नास्तिक नहीं हैं.’
बता दें कि रजनीकांत ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ‘रजनी मक्कल मंदरम’ पार्टी लॉन्च करते हुए आध्यात्मिक राजनीति करने का ऐलान किया था.
रजनीकांत के इस बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि रजनीकांत भाजपा में शामिल हो गए हैं या वह पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. भाजपा को इन अटकलों में कोई रुचि नहीं है. हमारा ध्यान स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी में है.’
रजनीकांत ने अपने घर के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए लोगों से अपील भी की कि अयोध्या विवाद पर जो भी फैसला आए, सभी उसका सम्मान करें और शांति बनाए रखें.
मालूम हो कि अयोध्या मामले पर 17 नवंबर से पहले किसी भी दिन अंतिम फैसला आने की संभावना है, क्योंकि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई 17 नवंबर को ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के राज्यों के अलावा देशभर के प्रमुख शहरों में अलर्ट जारी किया गया है.