डीएम छिंदवाड़ा का आदेश, वैलेंटाइन डे पर मातृ-पितृ दिवस मनाएं

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिलाधिकारी ने आने वाले वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस दिवस के रूप में मानने का फरमान जारी किया है.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिलाधिकारी ने आने वाले वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मानने का फरमान जारी किया है.

Chinndwad DM Letter
डीएम के लेटर की कॉपी. साभार: एएनआई

शुक्रवार को जाने अपने आदेश में जिलाधिकारी जेके जैन ने कहा है, ‘मातृ-पिता दिवस सभी शिक्षा और सामाजिक केंद्रों में विशेष रूप से मनाया जाए. घर, परिवार, गांव-शहर और मोहल्ले में भी इसी तरह के बड़े आयोजन करने की अपेक्षा की जाती है.’

यह कोई नई घटना नहीं है कि वैलेंटाइन डे को मातृ-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाने के लिए जोर दिया गया हो. इस तरह के फरमान जेल में बंद आसाराम बापू ने भी जारी कर चुके हैं. आसाराम के भक्त इस उपलक्ष्य में देशभर में पोस्टर-बैनर लगाकर मातृ-पिता पूजन दिवस का प्रचार-प्रसार करते है. आसाराम ने पहले भी वैलेंटाइन डे को दक्षिण परंपरा बता चुके है. इसके अलावा वैलेंटाइन डे पर धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन की ओर से भी प्रेमी जोड़ों को पीटना और जबरन शादी करवाने जैसी घटनाएं भी अंजाम दी जा चुकी हैं.