मनमोहन सिंह को वित्तीय मामलों पर संसदीय समिति के लिए नामित किया गया

वित्तीय मामलों पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में दिग्विजय सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुए स्थान पर डॉ. सिंह को नामित किया गया है.

/
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. (फोटो: पीटीआई)

वित्तीय मामलों पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में दिग्विजय सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुए स्थान पर डॉ. सिंह को नामित किया गया है.

Mumbai: Congress senior leader and former prime minister Manmohan Singh addresses a press conference, in Mumbai, Thursday, Oct. 17, 2019. (PTI Photo/Mitesh Bhuvad)(PTI10_17_2019_000071A)
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह को वित्तीय मामलों पर संसद की स्थायी समिति के लिए नामित किया है.

राज्यसभा सचिवालय द्वारा बीते सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार नायडू ने दिग्विजय सिंह को शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति के लिए नामित किया है. वित्तीय मामलों पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप में दिग्विजय सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुए स्थान पर डॉ. सिंह को नामित किया गया है.

बुलेटिन में लिखा है, ‘राज्यसभा के सभापति ने राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह को दिग्विजय सिंह के स्थान पर वित्त पर समिति का सदस्य नामित किया है. सभापति ने ने दिग्विजय सिंह, सदस्य, राज्य सभा, को शहरी विकास पर समिति का सदस्य नामित किया है.’

सूत्रों के अनुसार इस समिति में डॉ. सिंह की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए ही दिग्विजय सिंह ने इस्तीफा दिया था.

उल्लेखनीय है कि 1991 से 1996 तक देश के वित्त मंत्री रहे डॉ. सिंह सितंबर 2014 से मई 2019 तक राज्यसभा सदस्य के रूप में वित्त मामलों की स्थायी समिति के सदस्य रहे. डॉ. सिंह हाल ही में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं.

पिछले कार्यकाल में इस समिति ने विचार-विमर्श के लिए नोटबंदी और जीएसटी जैसे विभिन्न विवादास्पद मुद्दों को उठाया था, जिस पर मनमोहन सिंह ने बहुत सक्रिय भूमिका निभाई थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)