2016-18 के बीच चीन ने 1000 से अधिक बार किया सीमा का उल्लंघन

रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने लोकसभा में बताया कि 2016 में चीन की सेना ने भारतीय सीमा का 273 बार उल्लंघन किया, जो 2017 में बढ़कर 423 हो गया. 2018 में ऐसे मामलों की संख्या 326 थी.

(फोटो: पीटीआई)

रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने लोकसभा में बताया कि 2016 में चीन की सेना ने भारतीय सीमा का 273 बार उल्लंघन किया, जो 2017 में बढ़कर 423 हो गया. 2018 में ऐसे मामलों की संख्या 326 थी.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: सरकार ने संसद को बुधवार को बताया कि 2016 से 2018 के बीच चीन की सेना द्वारा 1025 बार भारतीय सीमा का उल्लंघन किया गया. रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.

नाइक ने कहा कि 2016 में चीन की सेना ने भारतीय सीमा का 273 बार उल्लंघन किया, जो 2017 में बढ़कर 423 हो गया. 2018 में ऐसे मामलों की संख्या 326 थी.

Screenshot (298)
उन्होंने कहा कि भारत इस बात को सुनिश्चित करने के उपाय कर रहा है कि रक्षा बल अभियानगत एवं सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहे. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

नाइक ने कहा कि 2019 में चीन की सेना द्वारा सीमा का उल्लंघन किये जाने की घटनाओं की संख्या के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.

Screenshot (299)उन्होंने कहा कि भारत एवं चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा को पारस्परिक ढंग से सीमांकित नहीं किया गया है. कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनके बारे में दोनों पक्षों की भिन्न धारणाएं हैं.

मंत्री ने कहा, ‘चूंकि दोनों पक्ष अपनी संबंधित धारणा वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त करते हैं, सीमा का उल्लंघन होता है. सरकार यह सुनिश्चित करने के उपाय कर रही है कि रक्षा बल अभियानगत एवं सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें.’

भारत और चीन के बीच 3448 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद के क्षेत्र हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)