सीबीआई ने संगीत नाटक अकादमी की पूर्व अध्यक्ष लीला सैमसन के ख़िलाफ़ कथित भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि लीला सैमसन पर चेन्नई में कलाक्षेत्र फाउंडेशन के एक सभागार के रेनोवेशन के ख़र्च में कथित अनियमितता का आरोप लगा है.

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि लीला सैमसन पर चेन्नई में कलाक्षेत्र फाउंडेशन के एक सभागार के रेनोवेशन के ख़र्च में कथित अनियमितता का आरोप लगा है.

leela-samson-pti
संगीत नाटक अकादमी की पूर्व अध्यक्ष लीला सैमसन (फोटोः पीटीआई)

नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित अनियमितता के मामले में भारतनाट्यम की दिग्गज नृत्यांगना और संगीत नाटक अकादमी की पूर्व अध्यक्ष लीला सैमसन के खिलाफ मामला दर्ज किया.

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि लीला सैमसन पर चेन्नई में कलाक्षेत्र फाउंडेशन के कुथम्बलम सभागार के पुनरुद्धार (रेनोवेशन) में 7.02 करोड़ रुपए की कथित अनियमितता को लेकर शनिवार को मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में लीला सैमसन के अलावा फाउंडेशन के तत्कालीन मुख्य लेखा अधिकारी टीएस मूर्ति, लेखा अधिकारी एस. रामचंद्रन, इंजीनियरिंग अधिकारी वी. श्रीनिवासन और सीएआरडी के मालिक और चेन्नई के इंजीनियरों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं.

जांच अधिकारियों ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि फाउंडेशन के अधिकारियों ने सामान्य वित्त नियमों का उल्लंघन करते हुए ‘सीएआरडी’ के साथ रेनोवेशन के लिए अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) किया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में जांच करने के बाद संस्कृति मंत्रालय ने कहा था कि फाउंडेशन ने इस सभागार के निर्माण के लिए अनुमानित 7.02 करोड़ रुपये की धनराशि की तुलना में 62.20 लाख रुपये अधिक खर्च किए हैं.

सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के अनुमान के मुताबिक, ये कॉन्ट्रैक्ट उच्च दरों पर दिए गए थे और ठेकेदारों को उसी के अनुरूप भुगतान किया गया.

इस संबंध में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, इस परियोजना का उद्देश्य 1985 में बने इस ऑडिटोरियम का साउंट सिस्टम अपग्रेड करना था. इसके साथ ही सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े काम, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, एयर कंडिशनिंग और आर्किटेक्चरल संबंधी काम शामिल थे.

एफआईआर के मुताबिक, 2006 में कहा गया था कि 1985 में बने फाउंडेशन के इस ऑडिटोरियम के रेनोवेशन की जरूरत है.

सैमसन छह मई 2005 से 30 अप्रैल 2012 के बीच फाउंडेशन की निदेशक रह चुकी हैं. लीला सैमसन पद्मश्री से सम्मानित हैं और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.