नागरिकता क़ानून प्रदर्शन पर बोले मोदी, जो आग लगा रहे हैं उनके कपड़ों से ही पता चल जाता है ये कौन हैं

झारखंड के दुमका में हुई एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के पास राज्य के विकास का कोई न रोडमैप है, न इरादा. उनको एक ही बात पता है कि भाजपा का विरोध करो, मोदी को गाली दो. भाजपा का विरोध करते-करते इन लोगों को देश का विरोध करने की आदत हो गई है.

/
Deoghar: Prime Minister Narendra Modi addresses an election rally for the last phase of Lok Sabha polls, in Deoghar, Wednesday, May 15, 2019. (PTI Photo)
Deoghar: Prime Minister Narendra Modi addresses an election rally for the last phase of Lok Sabha polls, in Deoghar, Wednesday, May 15, 2019. (PTI Photo)

झारखंड के दुमका में हुई एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के पास राज्य के विकास का कोई न रोडमैप है, न इरादा. उनको एक ही बात पता है कि भाजपा का विरोध करो, मोदी को गाली दो. भाजपा का विरोध करते-करते इन लोगों को देश का विरोध करने की आदत हो गई है.

Deoghar: Prime Minister Narendra Modi addresses an election rally for the last phase of Lok Sabha polls, in Deoghar, Wednesday, May 15, 2019. (PTI Photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो: पीटीआई)

दुमका (झारखंड): नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर हिंसा को तूल देने का कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि विपक्ष की हरकतों से यह साबित हो गया है कि इस विधेयक को पारित करना ‘हजार प्रतिशत सही’ था.

मोदी ने कहा, ‘झामुमो और कांग्रेस के पास झारखंड के विकास का कोई न रोडमैप है और न इरादा है और न कभी भूतकाल में कुछ किया है. अगर वो जानते है तो उनको एक ही बात का पता है, भाजपा का विरोध करो, मोदी को गाली दो.भाजपा का विरोध करते-करते इन लोगों को देश का विरोध करने की आदत हो गई है.

उन्होंने इसके बाद नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारे देश की संसद ने नागरिकता कानून से जुड़ा एक महत्वपूर्ण बदलाव किया. इस बदलााव के कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से जो वहां कम संख्या में थे, जो अलग धर्म का पालन करते थे, इसलिए वहां उन पर जुल्म हुए. उनका वहां जीना मुश्किल हो गया. ये तीन देशों से हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन, बौद्ध उनको वहां से अपना गांव, घर, परिवार सबकुछ छोड़कर भारत में भाग कर यहां शरणार्थी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ा.’

मोदी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी दल नागरिकता कानून को लेकर आग भड़का रहे हैं लेकिन पूर्वोत्तर के लोगों ने हिंसा को खारिज कर दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके साथी तूफान खड़ा कर रहे हैं, उनकी बात चलती नहीं है तो आगजनी फैला रहे हैं. ये जो आग लगा रहे हैं, ये कौन है उनके कपड़ों से ही पता चल जाता है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश देख रहा है; विधेयक को संसद की मंजूरी मिलने के बाद मोदी में लोगों की आस्था और मजबूत हुई है. उनकी (विपक्ष की) हरकतों से प्रदर्शित होता है कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक को संसद में पारित करने का फैसला 1,000 प्रतिशत सही था.’

कांग्रेस द्वारा विदेशों में किए गए प्रदर्शनों की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने पहली बार वो किया है जो पाकिस्तान लंबे वक्त से करता आ रहा है. इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है? क्या कोई भारतीय दूसरे देशों में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेगा?’

इस कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां कई रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और बसों को भीड़ ने पिछले दो दिनों में आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में भी कानून को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बानी हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)