चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती रूझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि भाजपा को 29 सीटों पर बढ़त हासिल है. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 41 सीटों की जरूरत होगी.
रांची: झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 81 सीटों के लिए पांच चरण में हुए मतदान के लिए सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना में चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती रूझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रहे हैं. विपक्षी गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा 25, कांग्रेस 12 और राजद 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Counting of votes for #JharkhandAssemblyPolls is underway. As per official Election Commission trends, BJP is currently leading on 29 seats and Congress-JMM-RJD alliance on 42 seats (JMM 25, Congress 12 and RJD 5) pic.twitter.com/x61rSlv95C
— ANI (@ANI) December 23, 2019
भाजपा 29 सीटों पर आगे चल रही है. गठबंधन के साथियों के पीछे हटने के बाद इस बार के चुनाव में भाजपा ने अकेले लड़ने का फैसला किया था.
राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 41 सीटों की जरुरत होगी.
विभिन्न एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई थी. वहीं, कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिलते दिखाया गया था.
झारखंड विधानसभा चुनाव में 1,087 पुरुष, 127 महिला तथा एक तीसरे लिंग के उम्मीदवारों समेत कुल 1,215 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था.झारखंड में पांच चरणों में 29,464 मतदान बूथों में 41,870 इवीएम मशीनों पर वोट डाले गए थे. इस बीच 24 जिला मुख्यालयों में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है.
Jharkhand CM & BJP candidate from Jamshedpur East: Had Saryu Rai caused damage, I would not have received the votes, which I did so far. Let me clearly state that we're not only winning but we'll also form govt under the leadership of BJP in the state. #JharkhandAssemblyPolls https://t.co/6OvpA2PYlY
— ANI (@ANI) December 23, 2019
जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवार झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास पीछे चल रहे हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय 771 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘सरयू रॉय ने नुकसान पहुंचाया है और मुझे अब तक मिल रहे वोट इस बार नहीं मिले हैं.’
दास ने कहा, ‘ये रूझान अंतिम परिणाम नहीं हैं. अभी कई और राउंड की गिनती होनी बाकी है. इन रूझानों पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा. मैं यह साफ करना चाहता हूं कि हम सिर्फ जीत ही नहीं रहे हैं बल्कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.’
संथाल इलाके की दुमका विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी लुइस मरांडी आगे चल रही हैं, जबकि इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा जेएमएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन पीछे चल रहे हैं. जबकि बरहेट विधानसभा सीट पर सोरेन आगे चल रहे हैं.
जामा विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीता सोरेन पीछे चल रही हैं.
जमशेदपुर पूर्व सीट से मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी रघुबर दास आगे चल रहे हैं, जबकि निर्दलीय के रूप में लड़ रहे सरयू राय पीछे चल रहे हैं.
कोडरमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और रघुबर दास सरकार में शिक्षामंत्री डॉ नीरा यादव पीछे चल रही हैं.
Babulal Marandi is leading from Dhanwar seat by 2841 votes. #JharkhandElection2019 https://t.co/mJHsW1G2J8
— ANI (@ANI) December 23, 2019
धनवार विधानसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के प्रत्याशी तथा सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुसार नहीं हैं. हमें जनादेश स्वीकार करना होगा. लोगों ने हमें जो जनादेश दिया है हम वह भूमिका निभाएंगे. अंतिम परिणाम आने दीजिए, फिर हम बैठकर अपनी रणनीति तय करेंगे.’
AJSU party's Sudesh Mahto trailing in Silli seat, JMM's Seema Devi leading by 284 votes. #JharkhandAssemblyPolls
— ANI (@ANI) December 23, 2019
सिल्ली विधानसभा सीट से आजसू पार्टी के प्रत्याशी सुदेश महतो पीछे चल रहे हैं. वहीं, जेएमएम की सीमा देवी 284 वोटों से आगे चल रही हैं.
झारखंड के गुमला-सिंहभूम इलाके की खूंटी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा आगे चल रहे हैं.