मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुए हादसे में दस से ज़्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है.
बालाघाट (मध्य प्रदेश): कोतवाली पुलिस के तहत आने वाले भाटन गांव में एक पटाखा कारखाने में बुधवार को अचानक आग लगने से 20 आठ मज़दूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 10 से ज़्यादा लोग के झुलस जाने की सूचना है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हादसा उस वक्त हुआ जब कारखाने में मज़दूर काम कर रहे थे. बालाघाट के कलेक्टर भरत यादव ने बताया, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना भी उन्होंने जताई है.
Madhya Pradesh: Death toll in fire that broke out at a fire cracker factory in Balaghat rises to 20 pic.twitter.com/HbRtB7ERtK
— ANI (@ANI) June 7, 2017
लाइसेंस वाली यह निजी फैक्टरी ज़िला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर भाटन गांव में है. जहां फैक्टरी थी, उस इलाके में आवासीय इलाका नहीं था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मरने वालों के परिजनों को दो दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.
Compensation of Rs 2 lakh to be given to next of kin of those who died in fire at a fire cracker factory in Balaghat:MP CM Shivraj S Chauhan pic.twitter.com/Wowk0dpA18
— ANI (@ANI) June 7, 2017
कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि आग लगने के असली कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. उन्होंने संभावना जताई कि हो सकता है कि किसी ने बीडी पीने के बाद उसे वहां फेंक दी हो. यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)