आम आदमी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया था, जिसमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी आप के प्रचार गीत पर डांस करते नज़र आ रहे हैं. तिवारी ने कहा कि वीडियो के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है.
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के एक वीडियो ट्वीट के बाद दिल्ली भाजपा ने रविवार को आम आदमी पार्टी को मानहानि का नोटिस भेजकर 500 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रचार गीत की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1216020453493338112
यह वीडियो मनोज तिवारी के एक पुराने भोजपुरी एलबम का एडिट किया हुआ हिस्सा है, जिसमें पीछे उनके गीत के बजाय आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया गया आप का प्रचार गीत ‘लगे रहो केजरीवाल’ बज रहा है.
इस बारे में मनोज तिवारी ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी को यह अधिकार किसने दिया कि वह चुनाव के लिए अपने थीम सॉन्ग के लिए मेरे वीडियो का इस्तेमाल करें?’
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि इस संबंध में चुनाव आयोग के समक्ष भी शिकायत की गई है. मानहानि के लिए 500 करोड़ रुपये के हर्जाने और बौद्धिक संपदा (आईपी) अधिकारों के उल्लंघन को लेकर भी शिकायत की गई है.
Delhi BJP in a letter to State Election Commission: AAP has created fake video & is circulating the same. Purpose of this video is to malign image of our party&our campaigner Manoj Tiwari. We request you to take stringent action& direct AAP to withdraw video from Twitter.
— ANI (@ANI) January 12, 2020
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार की संभावनाओं से बौखलाए हुए हैं.
वहीं, दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख नीलकांत बक्शी ने कहा कि आप के प्रचार अभियान में तिवारी के चेहरे का इस्तेमाल दिखाता है कि वह केजरीवाल से ज्यादा लोकप्रिय हैं.
आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
‘PAAP’ ki Adalat… pic.twitter.com/mpnbi417ay
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 10, 2020
इससे पहले भाजपा द्वारा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए एक वीडियो पोस्ट किया गया था.
मालूम हो कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
दिल्ली में कुल 1.46 करोड़ मतदाता हैं. 6 जनवरी को चुनावों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)