अब तक 6000 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे जा चुके हैं: एडीआर

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपने विश्लेषण में बताया है कि 12 चरणों के दौरान बेचे गए 12,313 बॉन्ड्स में से 6524 बॉन्ड्स (45.68 फीसदी) एक करोड़ की कीमत के थे जबकि 4877 बॉन्ड्स (39.61 फीसदी) 10 लाख रुपये की कीमत के थे.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपने विश्लेषण में बताया है कि 12 चरणों के दौरान बेचे गए 12,313 बॉन्ड्स में से 6524 बॉन्ड्स (45.68 फीसदी) एक करोड़ की कीमत के थे जबकि 4877 बॉन्ड्स (39.61 फीसदी) 10 लाख रुपये की कीमत के थे.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: चुनावी बॉन्ड की योजना लाए जाने से अब तक 6,128.72 करोड़ रुपये के कुल 12,313 चुनावी बॉन्ड बेचे गए थे. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक विश्लेषण में यह बताया है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इनमें से 6108.47 करोड़ रुपये के 12,173 बॉन्ड को राजनीतिक दलों ने तय समयसीमा के भीतर भुना लिया.

एडीआर द्वारा दायर सूचना का अधिकार (आरटीआई) से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक बॉन्ड्स मुंबई में बेचे गए. वहां 1879.96 करोड़ रुपये के 2899 बॉन्ड्स बेचे गए जो कि कुल बेचे गए बॉन्ड का 30.67 फीसदी है.

मुंबई के बाद कोलकाता में 1440.337 करोड़ रुपये (23.50 फीसदी) के 3478 बॉन्ड बेचे गए और 918.58 करोड़ रुपये (15 फीसदी) के 1630 बॉन्ड्स नई दिल्ली में बेचे गए.

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि बारह चरणों के दौरान 6,108.47 करोड़ रुपये के 12,173 बांड भुनाए गए थे और चुनावी बांड के कुल मूल्य का 59.20 फीसदी केवल दो महीनों मार्च (आठवें चरण) और अप्रैल (नौवें चरण) में भुनाया गया था.

एडीआर के विश्लेषण में कहा गया, सबसे अधिक कीमत के बॉन्ड्स पिछले साल अप्रैल में नौवें चरण के दौरान भुनाए गए, जिसमें 2251.32 करोड़ (36.86 फीसदी) के 4607 बॉन्ड् भुनाए गए. इसके बाद पिछले साल मार्च में आठवें चरण के दौरान 1364.69 करोड़ (22.34 फीसदी) के 2738 बॉन्ड्स भुनाए गए और इसके बाद पिछले साल मई में 819.26 करोड़ (13.41 फीसदी) के 1153 बॉन्ड्स भुनाए गए.

आंकड़ों से पता चलता है कि 12 चरणों के दौरान बेचे गए 12,313 बॉन्ड्स में से 6524 बॉन्ड्स (45.68 फीसदी) एक करोड़ की कीमत के थे जबकि 4877 बॉन्ड्स (39.61 फीसदी) 10 लाख रुपये की कीमत के थे.