वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने ये बयान देने के बाद माफी मांग ली.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने रविवार को थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की तुलना सड़क के गुंडे से कर दी. पाकिस्तान और वहां की फौज़ की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो इस तरह के बयान देते हैं तो दें, लेकिन ख़राब तब लगता है जब अपने सेनाध्यक्ष भी उसी तरह की बयानबाज़ी करने लगते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा, ‘पाकिस्तान एक ही चीज़ कर सकता है कि जाके इस तरह की ऊल-जुलूल हरकते करे और अपने बयानबाज़ी दे. ख़राब तब लगता है जब हमारे भी थल सेनाध्यक्ष एक सड़क के गुंडे की तरह अपने बयान देते हैं. पाकिस्तान दे तो दे वो तो हैं ही… उनकी तो फौज़ में क्या रखा है… वो तो माफिया टाइप के लोग हैं. लेकिन हमारे सेनाध्यक्ष भी इस तरह के बयान क्यों देते हैं, वो मुझे लगता है.’
#WATCH: Congress leader Sandeep Dikshit says it feels bad when our Army Chief gives statement like a "sadak ka gunda". pic.twitter.com/Kh1DdtLfbL
— ANI (@ANI) June 11, 2017
वे आगे कहते हैं, ‘देखिए, हमारे देश में सभ्यता है… सौम्यता है… गहराई है… ताकत है. हमारा देश दुनिया के देशों में एक आदर्श देश बनके सामने निकलता है. अगर हम भी इस तरह की हरक़त करें तो फिर ओछी लगती है.’
What's wrong with Congress Party?
How dare Congress call Indian Army Chief as "Sadak Ka Gunda"!!— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 11, 2017
इस विवादित बयान के बाद हंगामा मच गया. गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उनके बयान पर आपत्ति जताई है. रिजीजू ने ट्वीट करके कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है. कांग्रेस की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वह थल सेनाध्यक्ष को सड़क का गुंडा कह दे.’
I genuinely believe what I said was wrong. So I apologize for it &withdraw my statement: Sandeep Dikshit,Cong on his statement on Army chief pic.twitter.com/7WnokUrpLo
— ANI (@ANI) June 11, 2017
बाद में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो कुछ भी मैंने कहा वह ग़लत था, इसलिए मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और अपने बयान को वापस लेता हूं.’