दिल्ली पुलिस ने कहा- शाहीन बाग में गोली चलाने वाला आप का सदस्य, परिवार ने नकारा

दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने दावा किया कि पुलिस ने गोली चलाने वाले और उनके पिता के आप में शामिल होने के व्हाट्सअप डाटा और तस्वीरें जुटायी हैं. हालांकि परिवारवालों ने कहा कि उनके घर के किसी भी सदस्य का किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है.

New Delhi: Police take away an unidentified person after he allegedly opened fire in the Shaheen Bagh area of New Delhi, Saturday, Feb. 1, 2020. Many anti-CAA protestors have been staging a peaceful demostration in the area for since Dec. 15, 2019. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI2_1_2020_000214B)
(फोटोः पीटीआई)

दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने दावा किया कि पुलिस ने गोली चलाने वाले और उनके पिता के आप में शामिल होने के व्हाट्सअप डाटा और तस्वीरें जुटायी हैं. हालांकि परिवारवालों ने कहा कि उनके घर के किसी भी सदस्य का किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है.

New Delhi: Police take away an unidentified person after he allegedly opened fire in the Shaheen Bagh area of New Delhi, Saturday, Feb. 1, 2020. Many anti-CAA protestors have been staging a peaceful demostration in the area for since Dec. 15, 2019. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI2_1_2020_000214B)
शाहीन बाग में गोली चलाने वाला व्यक्ति कपिल बैसला. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि पिछले सप्ताह दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर गोलियां चलाने वाला कपिल बैसला आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है. हालांकि बैसला के परिवारवालों ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वे आप के सदस्य नहीं हैं.

पुलिस ने कहा था कि कपिल बैसला और उनके पिता 2019 के प्रारंभ में आप में शामिल हुए थे. पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश देव ने कहा कि उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने उसके और उनके पिता के आप में शामिल होने के व्हाट्सअप डाटा और तस्वीरें जुटायी हैं.

पुलिस के इस दावे पर बैसला के चाचा फतेह सिंह ने पीटीआई को बताया, ‘मुझे नहीं पता कि ये तस्वीरें कहां से फैलाई जा रही हैं. न तो मेरे भतीजे और न ही परिवार के किसी भी सदस्य का किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है. मेरे भाई गजे सिंह (बैसला के पिता) ने साल 2008 में बसपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे और हार गए थे. इसके बाद से हमारे परिवार के किसी भी सदस्य का राजनीतिक दलों से कोई लिंक नहीं है.’

सिंह ने यह भी कहा कि बैसला का कोई ऐसा दोस्त भी नहीं है जो आम आदमी पार्टी या किसी अन्य पार्टी से जुड़ा हो.

अब भारतीय जनता पार्टी पुलिस के दावे का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल और आप के खिलाफ चुनाव अभियान में कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र के अधीन दिल्ली पुलिस को भाजपा ‘गंदी राजनीति’ के लिए इस्तेमाल कर रही है.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसके इशारे पर दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है. उन्होंने पूछा, ‘पुलिस द्वारा ये जानकारी (कि बैसला आप का सदस्य है) देने से पहले ही कैसे भाजपा दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी को इसके बारे में पता चल गया.’ आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश देव के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करने को कहा है.

इससे पहले भाजपा ये आरोप लगा चुकी है कि आम आदमी पार्टी शाहीन बाद के प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रही है और उन्हें बढ़ावा दे रही है.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने बैसला को मोबाइल फोन जब्त कर लिया और वॉट्सऐप डेटा को रिट्रीव किया है.