यह विस्फोट पंजाब के तरन तारन में नगर कीर्तन जुलूस के दौरान पटाखे चलाने की वजह से हुआ. पटाखों से निकली चिंगारी ट्रैक्टर में रखे पटाखों तक पहुंची और धमाका हुआ.
तरनतारन: पंजाब के तरन तारन जिले में शनिवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान पटाखों में हुए विस्फोट के कारण दो लड़कों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.
पुलिस का कहना है कि यह विस्फोट शनिवार शाम को लगभग साढ़े चार बजे उस समय हुआ, जब पहुविंद गांव के पास लोग नगर कीर्तन जुलूस के दौरान पटाखे जला रहे थे. पटाखों से निकली चिंगारी ट्रैक्टर में रखे पटाखों तक पहुंच गई और धमाका हो गया.
Amritsar IG-border range Sarinderpal Singh Parmar: 2 people have been killed in the accidental explosion and 11 have been injured. The numbers given by the SSP was according to the eyewitnesses. #Punjab https://t.co/928M50R16A
— ANI (@ANI) February 8, 2020
तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुव दहिया ने कहा,’धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई.’ मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह (17) और गुरप्रीत सिंह (12) के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि घायलों की उम्र 18-20 के आसपास है.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘तरन तारन में पटाखों में हुए विस्फोट की दुखद खबर सुनी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए. मेरी सरकार मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा और घायल को उचित इलाज मुहैया कराएगी. तरन तारन के एसडीएम इस घटना की जांच कर जवाबदेही तय करेंगे.’
Saddened to hear about the tragic firecracker blast in Tarn Taran that left 2 dead and 9 injured. My govt will give ex-gratia of ₹5 lakhs to the kin of deceased & free treatment for the injured. SDM Tarn Taran will probe the incident to fix responsibility.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 8, 2020
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा और स्थानीय अस्पताल और गुरु नानकदेव अस्पताल में भर्ती घायलों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
तरन तारन के डिप्टी कमिश्नर ने घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा है.
पुलिस अधीक्षक दहिया ने कहा, ‘नगर कीर्तन के दौरान कुछ लड़के पटाखे जला रहे थे कि तभी चिंगारी ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखे विस्फोटक पदार्थ- पोटाश, सल्फर और पटाखे पर गिरी जिसके कारण धमाका हुआ.’
धमाका इतना तेज था कि ट्रैक्टर ट्रॉली के टुकड़े-टुकड़े हो गई. मुख्यमंत्री ने घायलों को उचित चिकित्सा मुहैया कराने के लिए तरन तारन के उपायुक्त को निर्देश दिया है.
तरन तारन जिले के नागरिक और पुलिस प्रशासन को पीड़ितों के परिजनों को यथासंभव मदद पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)