विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने जा रहे नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन एक नवगठित संस्था डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति कर रही है. हालांकि इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे अधिकारी इस समिति से वाकिफ़ नहीं हैं.
नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. वह इस दौरान अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम के आयोजकों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, नवगठित संस्था डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.
हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि 24 फरवरी को होने जा रहे इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था के बारे में और उसे गठित करने वाले लोगों के बारे में किसी को जानकारी नहीं है.
Weekly Media Briefing by Official Spokesperson (February 20, 2020) https://t.co/8qwSa4kdSx
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 20, 2020
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.
हालांकि गौर करने लायक बात यह भी है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान के बाद ही यह सार्वजनिक हुआ कि इस कार्यक्रम का आयोजन कौन कर रहा है. यहां तक कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त गुजरात सरकार और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों को भी इस तरह की किसी समिति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
एक अधिकारी ने बताया, ‘मुझे इस समिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम सिर्फ तैयारियों और लॉजिस्टिक्स को लेकर काम कर रहे हैं.’
अहमदाबाद के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उन्हें आज ही इस समिति के बारे में पता चला है कि इस तरह की कोई समिति भी है. विदेश मंत्रालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही समिति के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
Breaking: Ahmedabad Mayor Bijal Patel is the chairperson of the Donald Trump Nagarik Abhivadan Samiti. @the_hindu @suhasinih
— Mahesh Langa (@LangaMahesh) February 21, 2020
शुक्रवार दोपहर द हिंदू के पत्रकार महेश लांगा ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है कि इस ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति की अध्यक्ष अहमदाबाद नगर निगम की मेयर बीजल पटेल हैं और समिति में कुछ और सदस्य भी हैं.
Dear P.M,
Intriguing news from @MEAIndia !
Pl state-
1. Who is the President of Donald Trump Abhinandan Samiti?
2. When was the invitation extended to U.S President & accepted?
3. Why is President Trump then saying you have promised him a grand event with 7 million people?
1/2 pic.twitter.com/mYiAN8CfNO— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 20, 2020
इस समिति को लेकर विदेश मंत्रालय की चुप्पी के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में सवाल उठाए हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय से कुछ पता चला है. डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति का अध्यक्ष कौन है? समिति ने अमेरिकी राष्ट्रपति को कब आमंत्रित किया और उन्होंने कब स्वीकार किया और ट्रंप ऐसा क्यों कह रहे हैं कि आपने उनसे 70 लाख लोगों से खचाखच भरे भव्य कार्यक्रम की मेजबानी करने का वादा किया है.’
इससे पहले खबर आई थी कि अहमदाबाद में भव्य स्टेडियम बनाने वाली गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ट्रंप और मोदी की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.
हालांकि, रहस्मय तरीके से स्टेडियम के उद्घाटन को स्थगित कर दिया गया और अब सिर्फ नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के आयोजन की ही खबरें हैं. हालांकि स्टेडियम के उद्घाटन को स्थगित करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं दिया गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि पीएमओ इस कार्यक्रम के साथ में स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर उत्सुक नहीं है.
इस पूरे घटनाक्रम पर सूत्रों का कहना है, ‘क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन में पूरी बीसीसीआई और जीसीए का शीर्ष नेतृत्व शामिल होगा क्योंकि उन्होंने इस स्टेडियम के निर्माण के लिए फंड दिया है, इसलिए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शीर्ष अधिकारियों को शामिल करना पड़ेगा.’
इस पर रवीश कुमार ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है और सिर्फ ये संस्था ही फैसला ले रही है कि किसे आमंत्रित किया जाए और किसे नहीं.