ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में दरकिनार किए जाने से काफी नाराज चल रहे थे.
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश कांग्रेस में काफी उठापटक चल रहा है. इस बीच कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया राज्य की कांग्रेस सरकार में दरकिनार किए जाने से काफी नाराज चल रहे थे.
KC Venugopal, Congress: The Congress President has approved the expulsion of Jyotiraditya Scindia from the Indian National Congress with immediate effect for anti-party activities. https://t.co/NpsGIvfmJR pic.twitter.com/AF10ZyqtJE
— ANI (@ANI) March 10, 2020
हालांकि कांग्रेस का दावा है कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित किया गया है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया का निष्कासन स्वीकार कर लिया है.
Congress leader Jyotiraditya Scindia tenders resignation to Congress President Sonia Gandhi pic.twitter.com/GcDKu3BLw8
— ANI (@ANI) March 10, 2020
ये कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस में बड़ा पद देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से समझौता किया जा सकता है. हालांकि आज सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि अभी ये खबर नहीं आई है कि सिंधिया का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं.
सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘पिछले 18 सालों से कांग्रेस पार्टी का प्रमुख सदस्य रहने के बाद अब मेरे लिए यहां से आगे बढ़ने का समय आ गया है. मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.’
Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Congress leader Jyotiraditya Scindia leave from Prime Minister Narendra Modi's residence pic.twitter.com/xTRdHq5SOl
— ANI (@ANI) March 10, 2020
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया या तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं या फिर नई पार्टी बनाकर भाजपा को समर्थन दे सकते हैं.