केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से आठ मामले केरल और एक-एक राजस्थान और दिल्ली से है.
नई दिल्लीः ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉरिस ने बयान जारी कर कहा कि उनके टेस्ट का नतीजा पॉजिटिव आया है. डॉरिस ने कहा, ‘जैसे ही उन्हें इसके बारे में बताया गया उन्होंने सावधानी बरतते हुए खुद को सभी से अलग कर लिया है.’
उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है और उनकी हिदायत मानते हुए मेरा विभाग और मेरा दफ्तर कुछ दिनों तक बंद रहेगा.’ डोरिस कोविड-19 से संक्रमित होने वालीं देश की पहली सांसद हैं.
ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि डॉक्टरों को सबसे बीमार मरीजों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है इसलिए शायद नियमित मॉनिटरिंग लॉन्ग टर्म हेल्थ कंडीशन को रोकना पड़ सकता है.
ब्रिटेन में अभी तक कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 26,000 लोगों की जांच हुई है, जिसमें से 373 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Coronavirus cases in Italy jump to over 8,500, death toll at 631
Read @ANI story |https://t.co/osCtFK8wra pic.twitter.com/Z7PyQNJMHa
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2020
मालूम हो कि चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली है, जहां कोरोना से अब तक 631 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 10,149 मामले सामने आ चुके हैं.
इटली में यात्रा और सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लग चुकी है. कई देशों की विमानन कंपनियों ने इटली के लिए अपनी सेवाएं रोक दी हैं.
भारत में कोरोना वायरस
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से आठ मामले केरल और एक-एक राजस्थान और दिल्ली से है.
Ministry of Health & Family Welfare, Government of India: 10 new cases of #COVID19 confirmed. 8 cases are from Kerala and 1 each from Rajasthan & Delhi. Total cases rise to 60 across the country. pic.twitter.com/61eGPUKeiE
— ANI (@ANI) March 11, 2020
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दो रोगियों के इलाज के लिए भारत में पहली बार दो एंटी-एचआईवी दवाओं का साथ में इस्तेमाल किया है.
Sanjeeva Kumar,Special Secy(Health),Union Health Ministry: Passengers with travel history to China,Hong Kong,Republic of Korea,Japan,Italy,Thailand,Singapore, Malaysia,Iran,France,Spain&Germany should undergo 14-day self imposed quarantine from date of their arrival. #Coronavirus https://t.co/4VixTS9GrF
— ANI (@ANI) March 10, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि किसी भी देश से यात्रा करके भारत आये यात्री अपने स्तर पर अपनी जांच करें और भारत सरकार द्वारा जारी की गई जरूरी हिदायतों पर गौर करें.
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्पेशल सेक्रेट्री संजीव कुमार ने एक रिव्यू बैठक भी बुलाई थी.
उन्होंने इस बैठक के बाद कहा, ‘जो लोग चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, ईरान, फ्रांस, स्पेन या जर्मनी की यात्री करके लौटे हैं, वे खुद ही 14 दिनों के लिए अपने आप को अलग-थलग कर लें.’
J&K: In Jammu district, all the cinema halls have been closed till 31st March, 2020 because of the threat of #coronavirus pic.twitter.com/bSV2BPm1hn
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 10, 2020
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक सभी सिनेमा घरों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
LG Ladakh Orders Closure of all Colleges and University Campuses of University of Ladakh till March 31, in view of #covid19 #CoronavirusOutbreak pic.twitter.com/MHogopoLsP
— DD News (@DDNewslive) March 10, 2020
लद्दाख में भी उपराज्यपाल ने 31 मार्च तक सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद करने के आदेश दिए हैं.
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan writes to PM Narendra Modi saying, we are receiving information that many Indians are stranded in airports in Italy as they are not able to board flights to India without the certificates of having tested negative for COVID 19. https://t.co/jSVNNGQg2I pic.twitter.com/LVO4hf1keI
— ANI (@ANI) March 10, 2020
वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि हमें सूचना मिल रही है कि कई भारतीय इटली के हवाईअड्डों पर फंस हुए हैं क्योंकि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने के सर्टिफिकेट के बिना भारत के लिए उड़ान भरने के लिए विमान में सवार नहीं होने दिया जा रहा.
बता दें कि दुनिया के 117 देशों में अब तक कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये जा चुके हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 1.16 लाख से अधिक हो गई है.