कोरोना वायरस और भारत: वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

हम आपको यहां पर कोरोना वायरस, इसके लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

//

हम आपको यहां पर कोरोना वायरस, इसके लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

corona virus

नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. भारत समेत विश्व के कई देश इससे पीड़ित है. हम आपको यहां पर कोरोना वायरस, इसके लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

नोवल कोरोना वायरस क्या है? 

कोरोना वायरस श्वास तंत्र से जुड़ा वायरस है, जिसे माइक्रोस्कोप के जरिए ही देखा जा सकता है.

कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में सामने आया था. यह संक्रमण जानवरों से मानव में आया और उसके बाद मानवों में तेजी से फैला.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि किस जानवर से यह वायरस फैला है लेकिन आनुवांशिक अध्ययनों के आधार पर वैज्ञानिकों को संदेह है कि सांप और कस्तूरी बिलाव से इसका प्रसार हुआ.

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं? 

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक कोरोान वायरस के लक्षण के ये हैंः-

इस वायरस के संपर्क में आने के दो से 14 दिनों बाद के लक्षण

  • बुखार
  • खांसी या गला सूखना
  • सांस लेने में तकलीफ

ये कोरोना वायरस के आपातकालीन लक्षण हैं.

  • सांस लेने में तकलीफ
  • सीने में लगातार दर्द या दबाव
  • होंठ या चेहरे का नीला पड़ना
  • भ्रम या चक्कर आना

अगर कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो क्या करना चाहिए

अगर आपको लगता है कि आपमें इनमें से कोई लक्षण हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें या अपने नजदीकी अस्पताल जाएं. आमतौर पर कोरोना के लक्षण किसी भी तरह के फ्लू के समान ही हैं इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है. सिर्फ डॉक्टर ही कोरोना वायरस का टेस्ट कर सकते हैं.

राज्य सरकारों ने संक्रमण और इसके उपचार के संबंध में लोगों की मदद के लिए हर राज्य में हेल्पलाइन नंबरों की व्यवस्था की है.

कोरोना वायरस हेल्पलाइन  नंबर

नोटः सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 011-23978046

कोविड-19 क्या है?

कोविड-19 नए कोरोना वायरस से हुई बीमारी का नाम है. इसका मतलब है कोरोना वायरस डिजीज 2019

इस संक्रमण का नाम सार्स-सीओवी-2 है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस नाम को अंतिम रूप देने के लिए परिस्थितियों पर काफी ध्यान दिया है, जो आप नीचे पढ़ सकते है.

मान लीजिए सर्दी का दिन है और आप कमरे में हैं और कमरे में ऐसी कोई चीज है, जिससे आपको गर्मी मिलती है. अब अगर कमरे को गर्म करने वाले उस सामान में दो तरह की सेटिंग्स हैं. पहली कम समय में ही कमरे को पूरी तरह गर्म कर देना और दूसरा लंबे समय तक थोड़ा-थोड़ा करके कमरे को गर्म करते रहना. ऐसे में क्या क्या चुनोगे?

दूसरे नंबर की सेटिंग ज्यादा अच्छा विकल्प है और ठीक यही इस संक्रमण में हो रहा है. बेहतर यही होगा कि नया कोरोना वायरस इस तरह फैले अस्पताल में भर्ती हो रहे लोगों की संख्या लंबे समय में भी स्थिर बनी रहे, बजाए इसके कि छोटी अवधि में बड़ी संख्या में लोगो अस्पताल में भर्ती हो.

इस प्रेफरेंस को ही फ्लैटन द कर्व कहते हैं, जिसमें कर्व समय के अनुरूप अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या दर्शाते हैं.

अगर स्थानीय आबादी में संक्रमण का प्रसार नहीं रुकता तो ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या उपलब्ध क्षमता के अनुरूप बढ़ सकती है, जिससे अधिक लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी.

कोविड-19 के लिए किन नमूनों की जरूरत है? 

सीडीसी के मुताबिक, अगर संदिग्ध व्यक्ति के टेस्ट की हामी भरी जाती है तो संदिग्ध के ऊपरी और निचले श्वससन ट्रैक से सेल और खून के नमूने इकट्ठे किए जाएंगे और उसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस के तापमान में रखा जाएगा और बाद में टेस्टिंग लैब में भेजा जाएगा.

प्रयोगशाला में सेल और खून को अलग-अलग पीसीआर मशीन में रखा जाएगा. पीसीआर पोलिमिराज चेन रिएशन को कहते हैं, जो पिछले कुछ घंटों में सेल में मौजूद जेनेटिक मैटिरियल को एम्पलिफाई करने वाला केमिकल रिएक्शन है.

इसके बाद जांचा जाता है कि कहीं इसमें न्यूक्लियोटाइड तो नहीं है. अगर इसमें न्यूक्लियोटाइड मिलता है तो इस सैंपल को पॉजिटिव माना जाता है, जिसका मतलब होता है कि व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित है.

प्रयोगशाला में शोधकर्ता इसकी भी जांच करते हैं कि कहीं इसमें किसी और तरह का फ्लू तो नहीं है.

ये जांच कहां होती है? 

मौजूदा समय में भारत में 52 एसोसिएट सेंटर हैं, जहां कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए सरकार मंजूरी देती है और यह जांच पुणे के नोडल इंस्टीट्यूट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी की अगुवाई में होती है.

क्या कोरोना का टेस्ट फ्री है?

हां. सरकारी प्रयोगशालाओं में होने वाले कोविड-19 के सभी टेस्ट फ्री हैं. निजी प्रयोगशालाओं को इन टेस्ट्स को करने की इजाजत नहीं है.

क्या होगा अगर मैं पॉजिटिव पाया जाता हूं?

अगर आपका टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो आपको तब तक अस्पताल में रखा जाएगा जब तक कि डॉक्टर ये कनफर्न न कर दें कि आपमें कोविड-19 वायरस नहीं है.

क्या कोविड-19 जानलेवा है?

कोविड-19 के संक्रमण का प्रभाव आपके उम्र पर निर्भर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार

प्रारंभिक आंकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि कोविड-19 वायरस से वयस्कों की तुलना में बच्चे कम प्रभावित हो रहे हैं और 0-19 उम्र के लोगों में संक्रमण दर बहुत कम है. इसके अलावा चीन में घरेलू संक्रमण पर हुए स्टडी के पारंभिक आंकड़े बताते हैं कि वयस्कों की वजह से बच्चों को संक्रमण हो रहा है. आंकड़े बताते हैं कि 80 फीसदी संक्रमण हल्का है, 15 फीसदी गंभीर संक्रमण है और पांच फीसदी बहुत गंभीर संक्रमण है, इसके लिए वेंटिलेटर की जरूरत है.

इसी तरह मृत्यू दर के मुद्दे पर…

कोविद-19 के लिए हमारी मौजूदा समझ ये है कि बड़ी उम्र के लोगों पर गंभीर संक्रमण होनो का खतरा ज्यादा है. वास्तविक मृत्यू दर निकालने में अभी समय लगेगा, लेकिन अभी तक हमारे पास जो आंकड़े हैं वो दर्शाते हैं कि फिलहाल मृत्यू दर (रिपोर्ट किए गए केस के मुकाबले मृतकों की संख्या) 3-4 फीसदी है. वहीं संक्रमण मृत्यू दर (कुल संक्रमित लोगों के मुकाबले मृतकों की संख्या) काफी कम होगी.

भारत में पहले से ही काफी गंदगी है. क्या इसका मतलब ये है कि मेरा रोग प्रतिरोधक सिस्टम (इम्यून सिस्टम) मजबूत है?

नहीं. बल्कि अगर आप गंदे माहौल में रहते हैं तो मजबूत होने के बजाय आपका रोग प्रतिरोधक सिस्टम और कमजोर हो सकता है.

क्या मेडिकल बीमा नीतियों के दायरे में कोविड-19 है?

हां. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने 4 मार्च, 2020 को एक नोटिस के माध्यम से निर्देश दिया कि कोरोनोवायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होने से संबंधित सभी दावों और कोरोनोवायरस के उपचार पर होने वाले खर्च का मेडिकल बीमा के तहत वहन किया जाए. यहां पर आप नोटिस पढ़ सकते हैं.

क्या मैं यात्रा कर सकता हूं?

कोशिश कीजिए की यात्रा न करें, खासकर विदेशी की यात्रा और इसमें से भी विशेष रूप से उन देशों की यात्रा न करें जो कि कोरोनावायरस से ज्यादा प्रभावित है. अगर आप यात्रा करने की सोच रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वो बेहद जरूरी है.

क्या कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज है?

इसका कोई एक इलाज नहीं है, कि आप कोई टीका ले लें और कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो जाएंगे. इसलिए बचाव बहुत ज्यादा जरूरी है.

सीडीसी ने रिपोर्ट कर बताया

कोविड-19 और निमोनिया के साथ अस्पताल में भर्ती लगभग 20-30% मरीजों को सांस लेने में सहायता देने के लिए गहन देखभाल की आवश्यकता होती है…आईसीयू में भर्ती किए गए गंभीर रूप से बीमार मरीजों में से 11–64फीसदी को उच्च-प्रवाह ऑक्सीजन थेरेपी दी गई और 47-71% ने वेंटिलेटर के जरिए ऑक्सीजन दिया गया. कुछ अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंडोट्रैचियल इंटुबैशन और मैकेनिकल वेंटिलेशन (4-42%) के साथ एडवांस ऑर्गन सपोर्ट की आवश्यकता होती है. एक छोटे ग्रुप को एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO, 3–12%) के जरिए सहायता दी गई.

मैं खुद को और आस-पास को सुरक्षित रखने के लिए क्या कर सकता हूं?

सीडीसी ने निम्नलिखित उपाय सुझाए हैं..

  • अपने घर में सतहों को साफ और कीटाणुरहित करें
  • 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं, खासकर आपकी नाक बहने, खांसने या छींकने के बाद; टॉयलेट का उपयोग करने के बाद; भोजन करने या तैयार करने से पहले; जानवरों या पालतू जानवरों के संपर्क के बाद;
  • खांसी या छींक आने पर अपने मुंह और नाक को टिसु पेपर से ढक लें
  • इस्तेमाल किए गए टीसु पेपर को डस्टबिन में फेकें
  • बिना हाथ धोए आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
  • आपको अपने घर में अन्य लोगों या पालतू जानवरों के साथ बर्तन, पीने के गिलास, कप, खाने के बर्तन, तौलिए या बिस्तर साझा नहीं करना चाहिए
  • उन सतहों को साफ करें जिन पर खून, मल या शरीर के तरल पदार्थ हो सकते हैं

स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और राज्य एवं स्थानीय चिकित्सा विभागों के परामर्श से घर में पृथक करने का निर्णय प्रति मामले के आधार पर किया जाना चाहिए.

क्या मुझे मास्क लगाना चाहिए?

अगर आप बीमार नहीं हैं तो मास्क न पहनें, और अगर आप बीमार भी हैं तो नजदीकी अपस्ताल को इसकी जानकारी दें. अगर आप बीमार नहीं हैं तो मास्क न पहनें. स्वास्थ सेवाओं के कर्मचारियों जैसे कि डॉक्टर और नर्सों आदि को आपसे से ज्यादा मास्क की जरूरत है क्योंकि वे बीमार लोगों के काफी करीब होते हैं और इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि आम लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल कर अस्पतालों में मास्क की कमी न उत्पन्न करें.

पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के ज्वाइंट मेडिकल सुपरीटेंडेंट और हॉस्पिटल प्रशासन के एसोसिएट प्रोफेसर महेश देवनानी ने द वायर साइंस के लिए लिखा,

भारत में आम जनता के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि वर्तमान में उन्हें मास्क पहनने या व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनने की कोई आवश्यकता नहीं है. ये उत्पाद उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए हैं जो संक्रमित रोगियों के जीवन को बचाने के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. पीपीई की कमी इन बहादुर कर्मियों के जीवन को खतरे में डाल देगी और यहां तक कि हमारी कोशिशों को भी प्रभावित कर सकती है, क्योंकि किसी प्रकोप का सफलतापूर्वक समाधान निकलना स्वस्थ स्वास्थ्यकर्ताओं की उपलब्धता पर निर्भर करता है. वास्तव में, अध्ययनों से पता चला है कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई और दवाओं की उपलब्धता संक्रामक रोग के प्रकोपों का जवाब देने की उनकी इच्छा को बढ़ाती है.

क्या मुझे हैंड-सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए?

किसी हैंड-सैनिटाइजर का प्रभाव तभी पड़ सकता है जब उसमें 60 फीसदी से अधिक एल्कोहल हो. हालांकि अगर आपके पास साबुन और पानी की सुविधा है तो आप इसका इस्तेमाल करें. हैंड-सैनिटाइजर के मुकाबले साबुन ज्यादा प्रभावी है क्योंकि ये वायरस को तेजी से खत्म करने में ज्यादा प्रभावी है.

न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान की एक प्रोफेसर पल्ली थॉर्डसन ने हाल ही में एक ट्विटर थ्रेड प्रकाशित किया जिसमें साबुन का उपयोग करने के गुणों को रेखांकित किया गया.

bandarqq judi bola euro 2024 pkv games data macau data sgp data macau data hk toto rtp bet sbobet sbobet parlay judi bola slot bca slot ovo slot dana slot bni judi bola sbobet parlay rtpbet mpo rtpbet rtpbet judi bola nexus slot akun demo judi bola judi bola pkv bandarqq sv388 casino online pkv judi bola pkv sbobet pkv bocoran admin riki slot bca slot bni slot server thailand nexus slot bocoran admin riki slot mania slot neo bank slot hoki nexus slot slot777 slot demo bocoran admin riki pkv slot depo 10k pkv pkv pkv pkv slot77 slot gacor slot server thailand slot88 slot77 mpo mpo pkv bandarqq pkv games pkv games pkv games Pkv Games Pkv Games BandarQQ/ pkv games dominoqq bandarqq pokerqq pkv pkv slot mahjong pkv games bandarqq slot77 slot thailand bocoran admin jarwo judi bola slot ovo slot dana depo 25 bonus 25 dominoqq pkv games idn poker bandarqq judi bola slot princes slot petir x500 slot thailand slot qris slot deposit shoppepay slot pragmatic slot princes slot petir x500 parlay deposit 25 bonus 25 slot thailand slot indonesia slot server luar slot kamboja pkv games pkv games bandarqq slot filipina depo 25 bonus 25 pkv games pkv games bandarqq dominoqq pkv games slot linkaja slot deposit bank slot x500 slot bonanza slot server international slot deposit bni slot bri slot mandiri slot x500 slot bonanza pkv games pkv games pkv games slot depo 10k bandarqq pkv games mpo slot mpo slot dominoqq judi bola starlight princess pkv games depo 25 bonus 25 dominoqq pkv games pkv games pkv games mpo slot pkv games pkv games pkv games bandarqq mpo slot slot77 slot pulsa pkv games bandarqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games slot77 pkv games bandarqq bandarqq bandarqq dominoqq slot triofus slot triofus dominoqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq slot triofus slot triofus slot triofus bandarqq bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games dominoqq slot kamboja pg slot idn slot pkv games bandarqq pkv games pyramid slot bandarqq pkv games slot anti rungkad bandarqq depo 25 bonus 25 depo 50 bonus 50 kakek merah slot bandarqq pkv games pkv games bandarqq pkv games dominoqq poker qq pkv deposit pulsa tanpa potongan bandarqq slot ovo slot777 slot mpo slot777 online poker slot depo 10k slot deposit pulsa slot ovo bo bandarqq pkv games dominoqq pkv games sweet bonanza pkv games online slot bonus slot77 gacor pkv akun pro kamboja slot hoki judi bola parlay dominoqq pkv slot poker games hoki pkv games play pkv games qq bandarqq pkv mpo play slot77 gacor pkv qq bandarqq easy win daftar dominoqq pkv games qq pkv games gacor mpo play win dominoqq mpo slot tergacor mpo slot play slot deposit indosat slot 10k alternatif slot77 pg soft dominoqq login bandarqq login pkv slot poker qq slot pulsa slot77 mpo slot bandarqq hoki bandarqq gacor pkv games mpo slot mix parlay bandarqq login bandarqq daftar dominoqq pkv games login dominoqq mpo pkv games pkv games hoki pkv games gacor pkv games online bandarqq dominoqq daftar dominoqq pkv games resmi mpo bandarqq resmi slot indosat dominoqq login bandarqq hoki daftar pkv games slot bri login bandarqq pkv games resmi dominoqq resmi bandarqq resmi bandarqq akun id pro bandarqq pkv dominoqq pro pkv games pro poker qq id pro pkv games dominoqq slot pulsa 5000 pkvgames pkv pkv slot indosat pkv pkv pkv bandarqq deposit pulsa tanpa potongan slot bri slot bri win mpo baru slot pulsa gacor dominoqq winrate slot bonus akun pro thailand slot dana mpo play pkv games menang slot777 gacor mpo slot anti rungkat slot garansi pg slot bocoran slot jarwo slot depo 5k mpo slot gacor slot mpo slot depo 10k id pro bandarqq slot 5k situs slot77 slot bonus 100 bonus new member dominoqq bandarqq gacor 131