ओडिशा में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है. देश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक संक्रमित 33 लोग महाराष्ट्र में हैं.
नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. हालांकि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आने वाली रिपोर्टों के मुताबिक, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 114 हो गई है, जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है.
ओडिशा में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है. इटली से भारत लौटे ओडिशा के 33 साल का एक शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित लोगों के दो नए मामले महाराष्ट्र, दो केरल, एक-एक राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना और उत्तराखंड से सामने आए हैं.
वहीं, दस लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Maharashtra Health Department: One more person has been tested positive for #coronavirus in Pimpri-Chinchwad, taking the total number of confirmed cases to 33 in the state. pic.twitter.com/1tuyLdjrym
— ANI (@ANI) March 16, 2020
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिंपरी-चिचवाड़ में एक शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.
Fourth batch of 53 Indians – 52 students and a teacher – has arrived from Tehran and Shiraz, #Iran.
With this, a total of 389 Indians have returned to India from Iran.
Thank the efforts of the team @India_in_Iran and Iranian authorities.— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 15, 2020
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से 53 भारतीयों का चौथा जत्था सोमवार को भारत पहुंचा. इससे पहले 389 भारतीयों को ईरान से भारत लाया जा चुका है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
वहीं, अब तक भारत में दो लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है, जिनमें सबसे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी के रहने वाले 76 साल के एक बुजुर्ग हैं जबकि दूसरी मौत दिल्ली में 68 साल की एक महिला की हुई है.
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 5,746 लोगों की मौत हो चुकी है.
इटली में कोरोना वायरस की वजह से बीते 24 घंटों में 368 लोगों की मौत हो चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की वजह से राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से कुल 61 लोग संक्रमित हैं
इससे पहले अमेरिका में भी राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जा चुका है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)