राजस्थान सरकार ने इस लॉकडाउन से आवश्यक सेवाओं को पूरी तरह से बाहर रखा है. हालांकि इस दौरान सरकारी और निजी सभी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, दुकानें, कारखानें सभी बंद रहेंगी. सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं भी पूरी तरह से बंद रहेंगी.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने पूरे राज्य को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है.
#CoronaVirus के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं।#राजस्थान_सतर्क_है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2020
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर बताया, ‘कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. सिर्फ आवश्यकता की चीजों और सेवाएं जारी रहेंगी. सरकारी और निजी सभी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, दुकानें, कारखानें सभी बंद रहेंगी. सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं भी पूरी तरह से बंद रहेंगी.’
Families who r NFSA beneficiaries,will be provided ration wheat free of cost till month of May. In urban areas,daily wagers,laborers,street vendors as well as poor ppl, who r not listed as NFSA beneficiaries,will also be provided packets of food items from 1st April till 2 months
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2020
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली की एनएफएसए योजना के तहत जिन परिवारों को सस्ता राशन मिल रहा है, उन्हें मई महीने तक गेहूं निशुल्क मुहैया कराया जाएगा. शहरी इलाकों में दिहाड़ मजदूर, श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर्स और गरीब लोगों को एक अप्रैल से अगले दो महीनों तक खाद्य सामग्री के पैकेट मुहैया कराए जाएंगे.’
मुख्यमंत्री गहलोत ने लॉकडाउन के दौरान बंद रहने वाली फैक्ट्रियों से किसी भी मजदूर को नहीं निकालने और उन्हें इस अवधि तक सवैतनिक अवकाश देने की अपील की.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक धारा 144 भी लागू है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देशभर में अब तक यह आंकड़ा 290 के करीब पहुंच चुका है और चार लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को ही प्रदेश में आधा दर्जन नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हो गई है.
वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 11,000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है. सिर्फ चीन और इटली में ही 6,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
170 देशों में फैल चुके इस वायरस की चपेट में ढाई लाख से ज्यादा लोग हैं.