कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जनता द्वारा कर्फ्यू लगाने की मांग का शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने समर्थन किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा विरोध प्रदर्शन स्थल पर पेट्रोल बम फेंका गया.
एक स्थानीय ने कहा कि सुबह 10 बजे, मंच के सामने वाले इलाके में एक बाइक पर एक व्यक्ति आया और उसने पेट्रोल बम फेंका और जल्दबाजी में बाहर निकल गया. इस घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पुलिस को पांच-छह पेट्रोल से भरी बोतलें मिली हैं.
Delhi: Protesters at Shaheen Bagh allege that a petrol bomb was hurled nearby the anti-Citizenship Amendment Act protest site today pic.twitter.com/tHVzQfmKii
— ANI (@ANI) March 22, 2020
मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमति लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लोग मांग कर रहे थे कि शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन को खत्म कर दिया जाना चाहिए. लोगों ने मांग की कि अगर ऐसा नहीं होता है तो भीड़ के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ सकता है.
In spite of all this, and in line with the State directives issued to contain the #COVID 19 threat facing our nation, we bravely continue our protest today with only 5 women protesters marking their resistance on behalf of all of us at #ShaheenBagh. (3/4)#JantaCurfewMarch22 pic.twitter.com/jNjfSPYSQU
— Shaheen Bagh Official (@Shaheenbaghoff1) March 22, 2020
इसके चलते पिछले कुछ दिनों में शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों में काफी कमी देखी गई है. हालांकि अभी भी कई लोग प्रदर्शन करने के लिए डटे हुए हैं. शाहीन बाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के आह्वान में साथ दिया है और सांकेतिक रूप से पांच से भी कम लोग प्रदर्शन स्थल पर हैं.