केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में राज्य के मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई थी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के 80 से ज्यादा जिलों में लागू किए गए लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने सख्ती से लागू करने को कहा है.
भारत सरकार ने राज्यों से कहा है कि जिन जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं वहां पर लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जाए. अगर कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो.
Government of India asks states to strictly enforce lockdown, legal action will be taken against violators. #Covid19 pic.twitter.com/pKdr1CHO5A
— ANI (@ANI) March 23, 2020
मालूम हो कि बीते रविवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में राज्य के मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई थी. इसके अलावा 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें और मेट्रो भी बंद कर दिया गया है.
साथ ही राज्यों के बीच आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. रविवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज यानी कि सोमवार से लेकर 31 मार्च तक पूरे राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन की घोषणा की है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन घोषित किए जा रहे हैं. सिर्फ बेहद जरूरी सेवाओं के संचालन की ही इजाजत दी जा रही है. लोगों के अपने घरों से बाहर निकलने और कही पर भी भीड़ बनाने की पूर्ण रूप से मनाही है.
The number of positive cases of Coronavirus has increased by 19 since yesterday. Total number of positive cases stands now at 415. https://t.co/kTrI1hMzKl
— ANI (@ANI) March 23, 2020
अभी तक देश में कुल 415 मामलों की पुष्टि हुई है और कोरोना के चलते अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है.