चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि जल्द ही मतदान की नई तारीख़ की घोषणा की जाएगी. 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने वाले थे.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आगामी अप्रैल माह में राज्यसभा की खाली हो रहीं 55 सीटों पर होने वाले चुनाव को कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे संकट को देखते हुए स्थगित कर दिया है.
आयोग द्वारा मंगलवार को जारी बयान में इस आशय के फैसले की जानकारी देते हुए बताया गया कि जल्द ही चुनाव की नई तारीख की घोषणा की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को आयोग द्वारा 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की गई थी.
आयोग ने बताया कि पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 18 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि के बाद दस राज्यों की 37 सीटों के लिए एक एक उम्मीदवार के नामांकन दर्ज होने के कारण इन सीटों पर बिना चुनाव कराए उक्त उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है.
शेष 18 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना था. आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 11 मार्च को वैश्विक महामारी की स्थिति घोषित किए जाने के बाद भारत सरकार ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय सहित अन्य संबद्ध मंत्रालयों के माध्यम से इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किये हैं.
आयोग ने कहा कि यातायात सहित अन्य सेवाओं पर अस्थायी रोक को देखते हुये राज्यसभा की सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया गया है.
आयोग जल्द ही चुनाव की नयी तारीख की घोषणा करेगा. आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और राजस्थान की 18 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना था.
मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक इसके संक्रमण के मामले बढ़कर 500 के पार हो चुके हैं और कम से कम नौ लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है.
वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं पंजाब, महाराष्ट्र, पुदुचेरी और चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)