लोकसभा ने वित्त विधेयक को बिना चर्चा के पारित किया

वित्त विधेयक को पारित किए जाने के बाद लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. बजट सत्र 3 अप्रैल को समाप्त होने वाला था.

लोकसभा. (फोटो: पीटीआई)

वित्त विधेयक को पारित किए जाने के बाद लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. बजट सत्र 3 अप्रैल को समाप्त होने वाला था.

लोकसभा. (फोटो: पीटीआई)
लोकसभा. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: लोकसभा ने सोमवार को वित्त विधेयक को बिना चर्चा के पारित कर दिया जिसके साथ ही संसद में आम बजट 2020-21 पारित होने की प्रकिया पूरी हो गई.

कोरोना वायरस के कारण बने हालात के बीच निचले सदन ने बिना चर्चा के वित्त विधेयक को मंजूरी दे दी. इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की मांग की.

सदन ने सरकार के संशोधनों को स्वीकार करते हुए ध्वनिमत से वित्त विधेयक को मंजूरी दे दी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त विधेयक पर सरकारी संशोधन पेश किए.

जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस विधेयक को पारित करने के लिए पेश किया तब कोरोनोवायरस महामारी के संदर्भ में केंद्र सरकार ने कहा कि यह एक ‘असाधारण स्थिति’ थी.

हालांकि, सदन ने विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाए गए संशोधनों को नकार दिया.

इसके बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. बजट सत्र 3 अप्रैल को समाप्त होने वाला था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)