भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राजग प्रत्याशी के रूप में कोविंद के नाम की घोषणा की.
भाजपा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में आज दलित नेता और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राजग के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है.
भाजपा संसदीय बोर्ड की करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कोविंद 23 जून को इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इस पद के लिए राजग के चयन के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस नाम पर सभी सहमत होंगे.
इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए भाजपा के संसदीय दल की बैठक में घंटेभर तक चर्चा की गई.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
बैठक के बाद अमित शाह ने संसदीय बोर्ड में हुए फैसले की जानकारी सबको दी.
राष्ट्रपति पद पर कोविंद की उम्मीदवारी के साथ ही उन्हें समर्थन मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया.
तेलगांना के मुख्यमंत्री और टीआरएस पार्टी के प्रमुख केसी राव ने इस पद के लिए कोविंद के समर्थन की घोषणा कर दी है. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी से बातचीत की है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)