ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लॉकडाउन के बीच लोगों से मस्जिदों में इकट्ठा नहीं होने और घरों में ही रहकर जुमे की नमाज़ अदा करने की अपील की है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संकट के बीच देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना से मौत का दूसरा मामला सामने आया.
राजस्थान के भीलवाड़ा में 60 साल के एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित को उच्च रक्तचाप और किडनी संबंधी समस्याएं भी थीं.
Total number of #Coronavirus positive cases in the country rises to 724 (including 66 cured/discharged persons and 17 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/MHlRtSp7oG
— ANI (@ANI) March 27, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. इनमें 47 विदेशी भी हैं.
In view of #COVID19, Muslims are recommended to offer Zuhur at home instead of praying Jumah at mosques. Don't come out for congregational prayers & stay at homes. It is mandatory upon all to avoid causing harm to their fellow citizens: All India Muslim Personal Law Board pic.twitter.com/8fP2E0dhBP
— ANI (@ANI) March 26, 2020
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपील की है कि जुमे की नमाज़ के लिए मस्जिदों में लोग इकट्ठा नहीं हो और अपने-अपने घरों में ही नमाज़ पढ़ें.
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ऐलान किया है कि जुमे की नमाज़ अदा नहीं की जाएगी.
फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुकर्रम अहमद ने भी लोगों से कहा है कि दिशानिर्देशों का पालन कर घर से ही नमाज़ अदा की जाए.
वित्त मंत्री ने कहा कि ये पैकेज ज्यादातर असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों खासकर दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के लिए लाभकारी होगा. हालांकि वित्त मंत्री द्वारा घोषित राशि में पीएम-किसान, उज्ज्वला योजना जैसी उन योजनाओं की भी राशि शामिल है जोकि पहले से ही चल रही हैं और तय समय पर उसको जारी किया जाना था.
वैश्विक स्तर पर बात करें तो मृतकों की संख्या हो गई है. इटली में अब तक 8,215 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद स्पेन में 4,365, चीन में 3.169, ईरान में 2,234 और फ्रांस में 1,696 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में अकेले गुरुवार को ही कोरोना के 16,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही वहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,088 हो गई है.
जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस से 24,057 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है.
इससे पहले गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट के मद्देनजर 1.75 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया.
वित्त मंत्री ने कहा कि ये पैकेज गरीबों के कल्याण के लिए है और इसे गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित किया गया है.
इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों या दो तिहाई जनसंख्या को अगले तीन महीने पांच किलो चावल और गेहूं मुफ्त मिलेगा. ये पहले से मिल रहे पांच किलो के ऊपर होगा. इसके साथ ही हर महीने एक किलो दाल भी मिलेगी.
इसके अलावा अगले तीन महीने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों जैसे कि डॉक्टरों, आशा वर्कर आदि के लिए 50 लाख रुपये का बीमा होगा.