बेनी प्रसाद वर्मा 79 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे.
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार को लखनऊ में निधन हो गया. वो 79 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं हम सबके प्रिय 'बाबू जी' जी का निधन अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! शत-शत नमन एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 27, 2020
वर्मा के निधन पर समाजवादी पार्टी ने शोक जताया और ट्वीट कर कहा, ‘समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं हम सबके प्रिय ‘बाबू जी’ जी का निधन अपूरणीय क्षति है. शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! शत-शत नमन एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.’
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी ' बेनी बाबू जी ' का निधन अत्यंत दुःखद! परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। pic.twitter.com/PukKI0Zi8J
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 27, 2020
वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, ‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी ‘ बेनी बाबू जी ‘ का निधन अत्यंत दुःखद! परिजनों के प्रति गहरी संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे और भारतीय राजनीति के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है. वर्मा बहराइच के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चार बार सांसद रहे थे.
वर्मा ने 2006-07 में सपा छोड़कर समाजवादी क्रांति दल बनाया था. उसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए और बाद में मनमोहन सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री बने. आगे चलकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और 2016 में दोबारा सपा में शामिल हो गए.