पलायन कर रहे मज़दूरों ने कहा, बीमारी से भी मरना है और भूख से भी
वीडियो: कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले दिहाड़ी मज़दूर अपने-अपने घर जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गईं बसों में जगह पाने के लिए देर रात भटकते रहे. गाजियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे पर मज़दूरों से विशाल जायसवाल की बातचीत.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/03/Migrant-Workers-Delhi-Ghaziabad-PTI28_03_2020_000258B.jpg)