ट्रक के मालिक का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, जहां भुखमरी है, वहां लोग मजबूर हैं? सरकार को देखना चाहिए कि लॉकडाउन की वजह से कहीं आटे वगैरह की कमी न हो.
कोटाः राजस्थान के कोटा में एक मिनी ट्रक से आटे के पैकेट छीने जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह घटना कोटा के कुन्हाडी पुलिस थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ बाइक सवार एक मिनी ट्रक का पीछा कर रहे हैं और ट्रक ड्राइवर से रुकने को कह रहे हैं, जब ट्रक ड्राइवर नहीं रुकता तो बाइक सवार उसके आगे जाकर ट्रक रुकवा देते हैं. इसके बाद कई पुरुष, महिलाएं और बच्चे ट्रक में भरे आटे के कट्टे लूट लेते हैं.
इस मिनी ट्रक के मालिक जितेंद्र भाटिया ने द वायर को बताया, ‘वीडियो सही है, लोगों ने आटा लिया. मैं मानता हूं कि कुछ गलत भी नहीं किया, जहां भुखमरी है, वहां लोग मजबूर हैं ना? सरकार को देखना चाहिए की लॉकडाउन की वजह से कहीं आटा वगैरह की कमी नहीं होनी चाहिए.’
इस पूरे मामले पर कोटा के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया, ‘इस मामले में अभी तक दस लोगों की शिनाख्त हुई है.’
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में रविवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया. इनसे थाने में पूछताछ की जा रही है.