अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,100,283 हो गई है और अब तक 58,928 लोगों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया है.
(नोट: कोरोना वायरस से लोगों की मौत और उनके संक्रमित होने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, इसलिए इस ख़बर में दिए गए आंकड़ों में भिन्नता हो सकती है.)
नई दिल्ली: देश में कोराना वायरस (कोविड-19) से मृतकों की संख्या शनिवार को 68 हो गई और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,902 हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने बताया कि अब भी 2,650 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है.
शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस के मामलों पर मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, छह और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है जिनमें से तीन महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और एक गुजरात से है.
अब तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं, जिनकी संख्या 19 है. इसके बाद गुजरात (9), तेलंगाना (7), मध्य प्रदेश (6), दिल्ली (6), पंजाब (5), कर्नाटक (3), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (दो), उत्तर प्रदेश (दो) और केरल में दो लोगों की मौत हुई है.
वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. संक्रमण के कुल मामलों (2,902) में 55 विदेशी नागरिक शामिल हैं.
देश में महाराष्ट्र में 423 के आंकड़े के साथ संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद तमिलनाडु में 411 मामले हैं. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 386, केरल में 295, राजस्थान में 179 और उत्तर प्रदेश में 174 हो गई है.
आंध्र प्रदेश में अब तक 161 और तेलंगाना में 158 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में मामले बढ़कर 128 हो गए हैं. मध्य प्रदेश से अब तक 104, गुजरात से 95 जबकि जम्मू-कश्मीर से 75 मामले सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. पंजाब में 53 और हरियाणा में 49 लोग कोविड-19 से ग्रस्त हैं. बिहार में 29, असम में 24, चंडीगढ़ में 18, उत्तराखंड में 16 और लद्दाख में अब तक 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 10 मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में 10, जबकि गोवा और हिमाचल प्रदेश से छह-छह मामले सामने आए हैं. ओडिशा और पुडुचेरी में पांच-पांच लोग संक्रमित हैं.
झारखंड और मणिपुर में दो लोगों में जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हैं.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के आधार पर दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,100,283 हो गई है. संक्रमण के सबसे ज्यादा 277,491 मामले अमेरिका में सामने आए हैं और यहां अब तक 7,406 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 1500 लोगों की जान चली गई.
इसके साथ ही दुनिया भर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 58,928 पहुंच गई है. कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित देशों में से एक इटली में संक्रमित लोगों की संख्या 119,827 हो गई है, जबकि 14,681 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्पेन में संक्रमण के मामले बढ़कर 119,199 हो गए है और मौत के मामले 10 हजार के पार हो चुके हैं. यहां मरने वालों की कुल संख्या 11,198 हो गई है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)