इटली में अब तक 100 डॉक्टरों समेत 18 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत. अमेरिका से 16 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान गई. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को आईसीयू से बाहर लाया गया. दक्षिण अफ्रीका ने लॉकडाउन का समय दो हफ्ते और बढ़ाया.
नई दिल्ली/पेरिस/वॉशिंगटन: देश में कोरोना वायरस के 781 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,412 हो गई है. इससे पहले गुरुवार को कोरोना के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़ोतरी देखी गई.
देश में कोरोना से कुल 199 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 5,709 लोग संक्रमित हैं, 503 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया.
मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक कम से कम 30 और लोगों की मौत हुई है. इस दौरान महाराष्ट्र में 25 लोगों की मौत हुई है, दिल्ली में तीन तथा गुजरात और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
अब तक सबसे अधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 33, गुजरात में 17 और दिल्ली में 12 लोगों ने जान गंवाई.
पंजाब और तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई.
पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों ने जान गंवाई. आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से चार-चार लोगों की मौत हुई जबकि हरियाणा तथा राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में दो लोगों की मौत हुई. बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा तथा झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
कुल 6,412 संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. बृहस्पतिवार शाम तक मरने वाले लोगों की संख्या 169 थी.
हालांकि, विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों की पीटीआई की तालिका के अनुसार बृहस्पतिवार देर शाम तक कम से कम 6,640 मामले सामने आए और 227 लोगों की मौत हुई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है जिसके पीछे अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों को मामले सौंपने में प्रक्रियागत देरी की वजह बताई है.
मंत्रालय द्वारा सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 1,364 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु से 834 और दिल्ली से 720 मामले सामने आए.
राजस्थान में मामले बढ़कर 463 हो गए जबकि तेलंगाना में 442 मामले दर्ज किए गए.
उत्तर प्रदेश में अभी तक 410 मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 357 और आंध्र प्रदेश में 348 मामले सामने आए.
मध्य प्रदेश में कोविड-19 से 259 लोग, गुजरात में 241, कर्नाटक में 181 और हरियाणा में 169 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
जम्मू कश्मीर में 158 मामले, पश्चिम बंगाल में 116 और पंजाब में अभी तक 101 मामले सामने आए.
ओडिशा में कोरोना वायरस के 44 मामले दर्ज किए गए हैं. बिहार में इस विषाणु से 39 लोग संक्रमित पाए गए जबकि उत्तराखंड में 35 और असम में 29 मरीज सामने आए हैं.
चंडीगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश में 18-18 मामले सामने आए जबकि लद्दाख में 15 और झारखंड में 13 लोग संक्रमित पाए गए.
अंडमान और निकोबार द्वीप में 11 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 10 लोग इस संक्रामक रोग की चपेट में आए.
गोवा में संक्रमण के सात मामले सामने आए. इसके बाद पुडुचेरी में पांच मामले सामने आए. मणिपुर में दो जबकि त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामले सामने आए.
Haryana: Sector-9 in Gurugram has been sealed by the district administration. The locality has been sealed under the containment plan to prevent the spread of #COVID19. pic.twitter.com/erb0ezf3PA
— ANI (@ANI) April 10, 2020
हरियाणा के गुरुग्राम के नौ इलाकों को सील कर दिया गया है. गुरुग्राम प्रशासन ने कोविड 19 हॉटस्पॉट के रूप में नौ जगहों को चिह्नित किया है जिसके बाद बीमारी फैलने से रोकने के लिए इन इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है.
इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ वैज्ञानिक मनोज मुरहेकर ने संक्रमण के मामले सामने आने की गति स्थिर होने की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण की जांच के लिये 1.30 लाख परीक्षण किये जा चुके हैं. मुरहेकर ने कहा कि इनमें पिछले 24 घंटों में किए गए 13,143 परीक्षण भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि परीक्षण में संक्रमित मामले सामने आने की दर तीन से पांच प्रतिशत के स्तर पर बरकरार है. इसमें कोई इजाफा नहीं हुआ है.
कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में बढ़ोतरी के चलते 21 दिन का मौजूदा देशव्यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है.
कई राज्यों का भी मानना है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और 17 जून तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.
राज्यों में संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के कारण प्रशासन ने लॉकडाउन में सख्ती की घोषणा की है और कई इलाकों को सील कर दिया है .
राजस्थान ने शहरी इलाके और मंडी में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. महाराष्ट्र के मुंबई समेत अन्य शहरों में भी मास्क पहनना जरूरी बना दिया गया है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने भी बुधवार को इसी तरह के कदम की घोषणा की.
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश ने निगरानी वाले क्षेत्रों का दायरा बढ़ाने की घोषणा की है. ये ऐसे इलाके हैं जिन्हें पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह के कदम उठाए गए हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों की एकमत राय है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल से करीब 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया जाए और इस संबंध में प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि संघीय ढांचे की मजबूती ने कोरोना वायरस के संकट से लड़ने में राज्यों को बड़ी ताकत दी जिससे विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री अपने गृह राज्य के बाहर फंसे लोगों की सहायता के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग और समन्वय कर रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये राष्ट्रीय राजधानी के 21 इलाकों में ‘ऑपरेशन शील्ड’ चलाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने शहर में स्वास्थ्यकर्मियों से दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.
दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 96,000 के पार
दुनिया भर में कोरोना वायरस से लोगों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को इस महामारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 96 हजार के पार हो गया.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, अब तक पूरे विश्व में इससे 96,783 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 1,605,548 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 356,161 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
स्पेन में संक्रमण के 153,222 मामले हैं, जिनमें से 15,843 लोगों की मौत हो चुकी है और 52,165 लोग ठीक हो चुके हैं. फ्रांस में 12,210 लोगों की मौत हो चुकी है और 118,785 लोग इस विषाणु का शिकार हुए हैं, इनमें से 23,441 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
ईरान में कोरोना वायरस से 117 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 4,110 हो गई है.
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनौश जहांपोर ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में 1,634 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 66,220 हो गई है.
इटली में अब तक 100 डॉक्टरों समेत 18 हज़ार से ज़्यादा की मौत
रोम: इटली में फरवरी में शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से अब तक इस वैश्विक महामारी के कारण 100 चिकित्सकों की मौत हो चुकी है.
इटली में इस महामारी से सबसे ज्यादा मौत हुई हैं जहां शुक्रवार तक 18,279 लोगों ने दम तोड़ा दिया है, जबकि संक्रमण के 143,626 मामले हैं और 28,470 लोग इससे ठीक हो चुके हैं.
इटली के स्वास्थ्य संगठन एफएनओएमसीईओ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एफएनओएमसीईओ के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, ‘कोविड-19 के कारण 100 डॉक्टरों की जान गई. दुर्भाग्य से शायद इस वक्त तक यह आंकड़ा 101 होगा.’
संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले डॉक्टरों में वे सेवानिवृत्त डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें सरकार ने एक महीने पहले कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए बुलाना शुरू कर दिया था.
इटली के मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 30 नर्सें और नर्सिंग सहायकों की भी इस संक्रमण के कारण मौत हो गई.
एफएनओएमसीईओ की वेबसाइट पर संगठन के अध्यक्ष फलिप्पो एनेली ने कहा कि अब भी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को वायरस के खिलाफ बिना किसी सुरक्षा के लड़ाई में उतारने देना न्यायोचित नहीं है.
रोम के आईएसएस सार्वजिनक स्वास्थ्य संस्थान का अनुमान है कि इटली के संक्रमित लोगों में से दस फीसदी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में काम करते हैं.
अमेरिका में 16,000 से अधिक लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 4.6 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
इस संक्रमण के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है और मात्र तीन हफ्तों में एक करोड़ 60 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं.
बेरोजगारी के ताजा आंकड़े दर्शाते हैं कि दो हजार अरब डॉलर का राहत पैकेज भी खास मददगार साबित नहीं हो सका लेकिन ट्रंप ने भरोसा जताया है कि आगामी महीनों में अर्थव्यवस्था फिर से बेहतर स्थिति में पहुंच जाएगी.
कोविड-19 संक्रमण के करीब 30 प्रतिशत और इससे मारे गए लोगों के करीब 17 प्रतिशत मामले अमेरिका में हैं.
अमेरिका में लोगों को घरों में ही रहने के आदेश दिए गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग सभी 50 राज्यों में आपदा घोषणा अधिसूचित की है.
विश्व की वित्तीय राजधानी समझी जाने वाली न्यूयॉर्क सिटी में केवल एक दिन में 800 से अधिक लोगों की मौत हुई और इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,067 हो गई.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आए
लंदन: ब्रिटेन तकरीबन आठ हजार लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है. इस बीच संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन स्वास्थ्य में सुधार के बाद गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से बाहर आ गए हैं.
डाउनिंग स्ट्रीट ने गुरुवार की शाम यह जानकारी दी.
इसने कहा, ‘प्रधानमंत्री आज शाम आईसीयू से वापस वार्ड में आ गए जहां उनके ठीक होने के शुरुआती चरण में उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जाएगी.’
डाउनिंग स्ट्रीट ने इससे पहले आज दिन में इस बात की पुष्टि की थी कि जॉनसन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.उन्हें सोमवार की रात लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में आईसीयू में भेजा गया था.
ब्रिटेन में शुक्रवार तक 7,978 लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी के 65,872 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 359 लोग ठीक हो चुके हैं.
चीन में 42 नए मामले, बिना किसी लक्षण के 47 संक्रमित मिले
बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 82,924 हो गई.
चीन के स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 38 बाहर से आए संक्रमित हैं.
इसके साथ ही देश में ठीक हुए लोगों की भी दोबारा जांच शुरू कर दी गई है ताकि इस घातक वायरस के दोबारा लौटने के सारे रास्ते बंद किए जा सकें.
वुहान में 76 दिन से चला आ रहा लॉकडाउन हटने के एक दिन बाद इस कदम की घोषणा की गई है. वुहान से ही इस महामारी की शुरुआत हुई थी.
देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 3,336 और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 82,924 हैं. इनमें स्वस्थ हुए 77,455 लोग भी शामिल है.
इसके अलावा हांगकांग में चार लोगों की मौत के साथ वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 973 हो गई थी. मकाउ में 45 और ताइवान में 380 मामले है, जिनमें मारे गए पांच लोग शामिल हैं.
चीन में बृहस्पतिवार तक 77,455 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 के ठीक हुए रोगियों को चिकित्सा निगरानी के वास्ते या तो घर में या एकांत वास केंद्र में 14 दिन तक पृथक रहना होगा.
वहीं, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के नेतृत्व वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने भी आह्वान किया है कि निगरानी तेज की जाए और बिना लक्षण वाले मामलों की जांच में तेजी लायी जाए.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4,600 पहुंची
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शुक्रवार तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,601 हो गई पाकिस्तान में अधिकारियों को दो सप्ताह के आंशिक बंद के बाद भी तेजी से फैलने वाले इस वायरस को रोकने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
देश में अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक कुल 727 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
पंजाब में 2,171, सिंध में 1,128 और खैबर पख्तूनख्वा में 560, गिलगित बाल्टिस्तान में 213, बलूचिस्तान में 212, इस्लामाबाद में 102 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 28 मामले सामने आए हैं.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को देश की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आगे स्थिति और भी खराब हो सकती है और मरीजों की बढ़ती संख्या से निपटने में हमारे अस्पताल पर्याप्त नहीं होंगे.
दक्षिण अफ्रीका में दो और हफ्ते प्रभावी रहेगा लॉकडाउन
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लागू 21 दिन के राष्ट्रव्यापी बंद को दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष अभी खत्म होने से कोसों दूर है. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,934 हो गए हैं.
रामफोसा ने राष्ट्रीय चैनल पर बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की जब देश शुरुआती बंद के तीसरे हफ्ते की तैयारी कर रहा था जो इससे पहले यह 16 अप्रैल को खत्म होने वाला था.
राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि कैबिनेट और सरकार का शीर्ष प्रबंधन एकजुटता कोष में योगदान देने के मकसद से अगले तीन महीने तक एक तिहाई वेतन ही लेंगे.
उन्होंने कहा, ‘यह दिखाने के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि बंद का फायदा हो रहा है.’
उन्होंने कहा कि बंद से पहले 42 प्रतिशत की दर से संक्रमण का बढ़ना, बंद लागू करने के बाद घटकर चार प्रतिशत हो गया है.
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में कुल संक्रमितों की संख्या 1,934 है और 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
यमन में कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने
दुबई: यमन के दक्षिणी प्रांत में शुक्रवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. कोविड-19 के लिए गठित शीर्ष राष्ट्रीय आपात समिति ने यह जानकारी दी.
कई सहायता समूह पहले ही चेता चुके हैं कि यमन की लचर स्वास्थ्य प्रणाली के कारण वायरस का यहां पहुंचना घातक होगा. समिति ने ट्वीट किया, ‘हैड्राम प्रांत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)