विपक्ष ने मीरा कुमार को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

संसद भवन में विपक्ष की हुई बैठक में मीरा कुमार का नाम तय किया गया. इस बैठक में 17 विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया. मीरा कुमार 27 जून को नामांकन भरेंगी.

/
India's newly elected parliament speaker Meira Kumar speaks during a news conference in New Delhi June 3, 2009. Indian Prime Minister Manmohan Singh last month named 59 new ministers, including 14 of the cabinet rank, as he brought key allies into the government after his resounding general election victory. REUTERS/B Mathur (INDIA POLITICS)

संसद भवन में विपक्ष की हुई बैठक में मीरा कुमार का नाम तय किया गया. इस बैठक में 17 विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया. मीरा कुमार 27 जून को नामांकन भरेंगी.

India's newly elected parliament speaker Meira Kumar speaks during a news conference in New Delhi June 3, 2009. Indian Prime Minister Manmohan Singh last month named 59 new ministers, including 14 of the cabinet rank, as he brought key allies into the government after his resounding general election victory. REUTERS/B Mathur (INDIA POLITICS)
(फाइल फोटो: रॉयटर्स)

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को संप्रग ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. संसद भवन में विपक्ष की हुई बैठक में मीरा कुमार का नाम तय किया गया. इस बैैठक में 17 विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया. मीरा कुमार 27 जून को नामांकन भरेंगी.

72 वर्षीय मीरा कुमार ने बुधवार की देर शाम सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. मुख्‍य रूप से कांग्रेस और वाम दल चाहते थे कि राष्‍ट्रपति चुनाव एकतरफा ना हो इसलिए वो एक ऐसा उम्‍मीदवार पेश करना चाहते थे जिसे सभी विपक्षी पार्टियां अपना समर्थन दें.

मीरा कुमार कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी का बड़ा दलित चेहरा हैं. पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की बेटी मीरा कुमार पिछली लोकसभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

वहीं राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की बात कही थी.

31 मार्च 1947 को जन्मी मीरा कुमार दलित समुदाय से हैं. वे पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं. उनकी मां इंद्राणी देवी एक समाजसेवी थीं.

मीरा कुमार 1985 में पहली बार बिजनौर से सांसद बनी थी. 2009 में मीरा कुमार लोकसभा की पहली महिला स्पीकर चुनी गईं थीं. वो साल 2014 तक इस पद पर रहीं. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में वो बिहार के सासाराम से छेदी पासवान से चुनाव हार गई थी.