भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि अगली सूचना तक ट्रेन टिकटों की एडवांस बुकिंग भी नहीं की जाएगी. इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गई थीं.
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाओं को तीन मई तक निलंबित कर दिया है. ट्रेन सेवाओं के अलावा सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं पर लगी रोक भी तीन मई तक के लिए बढ़ा दी है.
रेलवे की ओर से यह भी कहा गया है कि अगली सूचना तक ट्रेन टिकटों की एडवांस बुकिंग भी नहीं की जाएगी. रेलवे के मुताबिक, आपात स्थिति को देखते हुए ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है.
रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया है, ‘यात्री ट्रेन सेवाएं तीन मई 2020 तक निलंबित रहेंगी. सभी टिकट काउंटर बंद रहेंगे और ऑनलाइन एडवांस टिकट बुक करने की सेवा भी बंद होगी. टिकट रद्द करने की सुविधा ’
Passenger train services cancelled till 3rd May 2020
All ticket counters will remain closed
Advance online ticket booking stopped completely
Online cancellation facility will remain functional
Full refund for all cancelled tickets#IndiaFightsCorona https://t.co/MQ8ogodzrH pic.twitter.com/5K0dt4L3e7
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 14, 2020
आगे कहा गया है, ‘टिकटों को ऑनलाइन रद्द करने की सुविधा जारी रहेगी. कैंसिल किए गए सभी टिकटों पर पूरा पैसा वापस किया जाएगा.’
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया.
अधिकारी ने कहा, ‘लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है. जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.’
इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गई थीं.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर लगी रोक तीन मई तक बढ़ाई गई
नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ान सेवाओं पर तीन मई की मध्यरात्रि तक रोक रहेगी.
All domestic and international scheduled Airlines operations shall remain suspended till 11.59 pm of 3rd May 2020.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) April 14, 2020
मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन तीन मई 2020 रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेगा.’
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध हटाने के बारे में विचार कर सकते हैं. मैं उन लोगों की परेशानी समझता हूं, जिन्हें यात्रा करने की जरूरत है और हमारा साथ देने के लिए उनसे अनुरोध करता हूं.’
There were good reasons for the Lockdown to be extended till 3rd May.
We can consider lifting restrictions on both domestic & international flights thereafter.
I understand the problems being faced by people who need to travel & request them to bear with us.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 14, 2020
इससे पहले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान सेवाओं पर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक रोक लगाई गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में हालात खराब होने की आशंका नहीं होगी, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत दी जा सकती हैं.
इससे पहले देश में कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसकी अवधि आज 14 अप्रैल को मध्यरात्रि को समाप्त होनी थी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)