महाराष्ट्रः पालघर में चोरी के शक़ में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या

यह घटना गुरुवार रात को पालघर के कासा पुलिस थाना इलाके में हुई. इस संबंध में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

(फोटो: गूगल मैप)

यह घटना गुरुवार रात को पालघर के कासा पुलिस थाना इलाके में हुई. इस संबंध में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

(फोटो: गूगल मैप)
(फोटो: गूगल मैप)

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले के गडचिंचाले में स्थानीय लोगों ने चोरी के शक में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कार सवार तीन लोग गुरुवार रात लगभग दस बजे आ रहे थे कि तभी रात को गश्ती कर रहे स्थानीय लोगों के समूह ने इनकी कार को रोककर इन पर हमला कर दिया.

नासिक की ओर से आए इन लोगों को भीड़ ने बुरी तरह से पीटा.

भीड़ को रोकने के लिए कासा पुलिस स्टेशन से पुलिस की एक टीम को भी मौके पर भेजा गया, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया.

मौके पर पहुंचे 20 पुलिसकर्मी भी भीड़ को नहीं रोक सके. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

इसके बाद पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी बुलाने पर भीड़ को तितर-बितर किया गया. हालांकि कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. इस वारदात में तकरीबन 200 लोगों के शामिल होने का शक है.

कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक आनंदराव काले ने बताया, ‘कर्फ्यू के दौरान गुरुवार रात 9:30 से 10 बजे के बीच यह घटना हुई है. तीनों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालघर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. जांच में सामने आया है कि तीनों एक कार से मुंबई से आए थे. यह कार गडचिंचाले के पास ढाबाड़ी-खानवेल मार्ग पर बरामद हुई है.’

काले ने बताया, ‘जांच में यह भी सामने आया ही कि मृतकों को कार से बाहर निकाल उन पर पत्थर और लाठियाें से हमला किया गया. मरने से पहले तीनों में से किसी एक ने पुलिस स्टेशन में फोन करके इसकी जानकारी दी थी.’

उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने  200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत मामला दर्ज किया है.’

बता दें कि शुक्रवार सुबह तक 30 लोगों को हिरासत में ले लिया गया.