कोरोना वायरस: दुनिया में 1.65 लाख से अधिक की मौत, भारत में मृतक संख्या 550 के क़रीब

विश्व में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के मामले बढ़कर 24 लाख से ज़्यादा हो चुके हैं. भारत में यह आंकड़ा 17 हज़ार के पार हो गया है. सऊदी अरब में दो इंजीनियरों समेत आठ भारतीयों की मौत. अमेरिका में भारतीय मूल के कई डॉक्टरों ने जान गंवाई.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

विश्व में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के मामले बढ़कर 24 लाख से ज़्यादा हो चुके हैं. भारत में यह आंकड़ा 17 हज़ार के पार हो गया है. सऊदी अरब में दो इंजीनियरों समेत आठ भारतीयों की मौत. अमेरिका में भारतीय मूल के कई डॉक्टरों ने जान गंवाई.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली/पेरिस: देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 543 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 17,265 हो गए. वहीं, दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1.65 लाख से ज्यादा हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़कर 24 लाख के पार पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी भारत में कोविड-19 से संक्रमित 14,175 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,546 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. एक व्यक्ति विदेश चला गया है.

इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

रविवार शाम से अब तक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें महाराष्ट्र के 12, गुजरात के पांच, राजस्थान के तीन और दिल्ली एवं कर्नाटक के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं.

संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 543 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हुई है. उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 63, दिल्ली में 45 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई.

उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है.

संक्रमण से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 और राजस्थान में 14 लोगों की मौत हुई है.

इस बीमारी ने जम्मू कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली, जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. झारखंड और बिहार में दो-दो लोगों की जान गई है.

मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन हुए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 4,203, उसके बाद दिल्ली में 2,003, गुजरात में 1,743, राजस्थान में 1,478, तमिलनाडु में 1,477 और मध्य प्रदेश में 1,407 मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में 1,084, तेलंगाना में 844, आंध्र प्रदेश में 646 और केरल में 402 लोग संक्रमित हैं.

इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना वायरस के 390, जम्मू कश्मीर में 350, पश्चिम बंगाल में 339, हरियाणा में 233 और पंजाब में 219 मामले हैं.

बिहार में संक्रमण के 93 और ओडिशा में 68 मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में 44 लोग वायरस से संक्रमित हैं, झारखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं. असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के चंडीगढ़ में 26 और लद्दाख में 18 मामले हैं. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 16 मामले सामने आए हैं.

Jammu: Medics wearing masks and protective suits are seen outside an isolation ward of Government Medical College where coronavirus-affected patients are being treated during a nationwide lockdown, in Jammu, Friday, April 10, 2020. (PTI Photo)(PTI10-04-2020_000130B)
(फोटो: पीटीआई)

इनके अलावा मेघालय में 11 मामले, जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

दुनिया भर में संक्रमण से 1,65,000 से अधिक लोगों की मौत हुई

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,65,273 हो गई.

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में गत वर्ष दिसंबर में पहली बार इस वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया था. तब से इस वायरस से 193 देशों और क्षेत्रों में 2,406,745 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में से कम से कम 6,25,001 के बारे में माना जाता है कि वे अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.

यूरोप में अभी तक 1,01,493 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1,153,148 मामले सामने आए हैं.

यूरोप में इटली में सबसे अधिक 23,660 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद स्पेन, फ्रांस, ब्रिटेन और बेल्जियम का स्थान है.

इस महाद्वीप में स्पेन में सबसे अधिक 1,91,726 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इटली, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस का स्थान है.

कोरोना वायरस संक्रमण के दुनिया भर में सामने आए कुल मामलों में करीब आधे मामले यूरोप से ही हैं. इसी तरह आधी से अधिक मौतें भी इसी महाद्वीप में हुई हैं.

एशिया में 162,256 मामले और 6,951 मौतें, पश्चिम एशिया में 122,819 मामले और 5,559 मौतें, लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 98,202 मामले और 4,915 मौतें, अफ्रीका में 21,165 मामले और 1,058 मौतें हो चुकी हैं.

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40,000 को पार गई है. देश में 40,585 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं.

इसके बाद इटली सबसे अधिक प्रभावित देश हैं जहां 23,660 मौतें और संक्रमण के 1,78,972 मामले हैं. इसके बाद स्पेन में 20,453 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1,98,674 मामले सामने आए हैं.

फ्रांस में 19,718 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 154,098 मामले सामने हैं. ब्रिटेन में 16,060 मौतें हुई हैं और 121,173 मामले सामने आये हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 596 और लोगों की मौत होने के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,060 हो गई है. यहां संक्रमण के 121,173 मामले सामने आ चुके हैं.

चीन ने हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर 4,632 लोगों की मौतें हुई हैं और 82,735 मामले घोषित किए हैं.

कई भारतीय अमेरिकी डॉक्टरों ने गंवाई जान

वॉशिंगटन: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का इलाज करने के दौरान स्वयं संक्रमण की चपेट में आईं एक महिला डॉक्टर अपने जीवन के अंतिम समय में अपने पति और अपनी बेटी से आखिरी बार मिलने की अधूरी तमन्ना के साथ ही इस दुनिया को अलविदा कह गईं.

61 वर्षीय एक ये डॉक्टर वर्ष 1994 में अपने पति के साथ अमेरिका आई थीं. मार्च में एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति का इलाज करने के दौरान वह भी संक्रमित हो गई थीं. उनका न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में पिछले सप्ताह निधन हो गया.

भारतीय अमेरिका समुदाय के नेताओं ने कहा है कि सदी के इस बड़े संकट के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर संक्रमित हुए हैं और इनमें से कई डॉक्टरों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है. संक्रमित हुए अधिकतर भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी से बताए जा रहे हैं.

डॉ. रजत गुप्ता (बदला हुआ नाम) इस महीने की शुरुआत में न्यू जर्सी के एक अस्पताल के आपात कक्ष में कोरोना वायरस से एक मरीज की जांच कर रहे थे. इसके बाद डॉ. गुप्ता बीमार पड़ गए और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. काफी कोशिशों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सकों के संघ (एएपीआई) के सचिव रवि कोहली ने से कहा, ‘संक्रमित डॉक्टरों की सटीक संख्या जानना मुश्किल है. कम से कम 10 चिकित्सक गंभीर रूप से बीमार हैं.’

किडनी संबंधी रोगों की भारतीय अमेरिकी महिला विशेषज्ञ इस सप्ताह की शुरुआत में न्यूजर्सी के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके पिता भी सर्जन हैं और वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है और वह आईसीयू में हैं.

एएपीआई के उपाध्यक्ष डॉ. अनुपमा गोतीमुकुला ने कहा, ‘भारतीय अमेरिकी डॉक्टर असल नायक है. इलाज करने के दौरान कई डॉक्टर संक्रमित हो गए, कुछ की मौत हो गई, कुछ आईसीयू में हैं और कुछ घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.’

ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,118 लोगों की मौत

तेहरान: ईरान ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में देश में 87 और लोगों की मौत हुई है. सरकार ने देश में अब तक 5,118 लोगों की वायरस संक्रमण से मरने की पुष्टि की है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

यह लगातार छठा दिन है जब ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से 100 से कम लोगों की मौत हुई है, हालांकि शनिवार के मुकाबले रविवार को मरने वालों की संख्या 14 ज्यादा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपुर ने बताया कि संक्रमण के 1,343 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक 82,211 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों में से 57,023 संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं जबकि 3,456 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं ईरान ने शनिवार को राजधानी तेहरान में कुछ ऐसे व्यावसायों को काम करने की अनुमति दी जहां संक्रमण फैलने का खतरा कम है, कुछ प्रांतों में पिछले ही सप्ताह ऐसी छूट दी गयी थी.

चीन में नए मामलों में आई कमी, अब तक 4,632 लोगों की मौत

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, यहां रविवार को 12 नए मामले सामने आए जिनमें आठ संक्रमित लोग विदेश से लौटे चीनी नागरिक हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82,747 हो गई है, जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हो गई है, 1,031 लोगों का अभी इलाज चल रहा है और 77,084 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ हो जाने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि देश में रविवार को कोविड-19 के 12 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से आठ मामले विदेश से आए संक्रमित लोगों के थे, यानी नए मामलों में कमी आई है.

आयोग ने बताया कि शेष चार लोग देश में ही संक्रमित हुए हैं. रविवार को देश में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई.

आयोग ने बताया कि रविवार तक विदेशों से आए संक्रमित लोगों के देश में कुल 1,583 इतने मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 841 का इलाज चल रहा है और 43 लोगों की हालत गंभीर है. उसने बताया कि रविवार को 49 ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें संक्रमित व्यक्तियों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं.

पेरिस के गैर पेयजल स्रोतों में मिला कोरोना वायरस

पेरिस: पेरिस के गैर पेयजल स्रोतों में कोरोना वायरस मिला हैं. हालांकि, शहर के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पेयजल के संक्रमित होने का खतरा नहीं है.

पेरिस की जल एजेंसी की प्रयोगशाला ने शहर के विभिन्न इलाकों से लॉकडाउन के तुरंत बाद लिए गए 27 नमूनों की जांच की जिनमें से चार नमूनों में कोरोना वायरस मिला है.

शहर की शीर्ष पर्यावरण अधिकारी सेलिया ब्लाउल ने बताया कि पेयजल की आपूर्ति का नेटवर्क पूरी तरह से अलग है और इसलिए उसका उपयोग बिना किसी खतरे के किया जा सकता है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

उल्लेखनीय है कि सीन नदी और अवर्क नहर पेरिस में इस्तेमाल होने वाले गैर पेयजल की स्रोत हैं और इनका इस्तेमाल सड़कों को साफ करने, पौधों में पानी देने के साथ-साथ सजावट के लिए लगाए गए फव्वारों में किया जाता है.

ब्लाउल ने बताया कि पेरिस कोई फैसला करने से पहले खतरे का आकलन करने के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य एजेंसियों से परामर्श कर रहा है.

पाकिस्तान में आठ से ज़्यादा लोग संक्रमित, 176 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 869 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 8,418 हो गई.

इस महामारी से इस देश में अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि सिंध प्रांत में एक ही दिन में सबसे अधिक आठ लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 7,847 लोगों समेत अब तक 98,522 लोगों की जांच की जा चुकी है. साथ ही अब तक 1,868 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

सऊदी अरब में दो इंजीनियरों समेत आठ भारतीयों की मौत

जेद्दा: सऊदी अरब में दो इंजीनियरों समेत आठ भारतीयों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. सऊदी गजट अखबार में प्रकाशित खबर में बताया गया कि मक्का में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मोहम्मद असलम खान और मक्का हरम ऊर्जा केंद्र में इंजीनियर अजमतुल्ला खान की कोविड-19 से मौत हो गई.

असलम (51) उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे और बुखार तथा गले में दर्द के चलते उन्हें मक्का के किंग फैसल अस्पताल में तीन अप्रैल को भर्ती कराया गया था.

अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, वह दो सप्ताह से ज्यादा समय से वेंटिलेटर पर थे और शनिवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली. असलम की पत्नी और बेटा घर पर पृथकवास में हैं.

तेलंगाना के निवासी अजमतुल्ला की कोरोना वायरस से शुक्रवार को मौत हो गई और उनके शव को मक्का में रविवार को दफनाया गया. अजमतुल्ला (65) पिछले 32 साल से सऊदी बिनलादिन समूह के साथ काम कर रहे थे.

अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, मक्का में सऊदी बिनलादिन समूह की हरम परियोजना में कार्यरत फकरे आलम की संक्रमण के कारण रविवार को मौत हो गई. इसी प्रकार मदीना में कार्यरत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अब्दुल्ला फकीर की भी कोरोना वायरस से मौत हो गई. मृतकों में चार अन्य भारतीय भी शामिल हैं.

इस देश में अब कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 9,362 मामले सामने आए हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games pkv games bandarqq dominoqq dominoqq pkv games bandarqq dominoqq https://sayalab.com.mx/lab/pkv-games/ https://sayalab.com.mx/lab/dominoqq/ https://sayalab.com.mx/lab/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/pkv-games/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/dominoqq/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/bocoran-admin-jarwo/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/bocoran-admin-jarwo/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-25-bonus-25/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-50-bonus-50/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/slot77/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/kakek-merah-slot/ https://kis.kemas.gov.my/kemas/kakek-merah-slot/