उत्तर प्रदेश सरकार के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा है कि यह फैसला राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण में रखने के इरादे से लिया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 30 जून तक प्रदेश में लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. योगी ने प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फ़ैसला किया है.
एनडीटीवी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने सरकारी आवास में अफसरों से बैठक के दौरान ये आदेश दिए. यह निर्देश देने से पहले मुख्यमंत्री राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनी 11 समितियों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की थी.
Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath holds a meeting with chairpersons of 11 committees of the state to combat #COVID19. pic.twitter.com/iCOAk9tFfq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2020
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि प्रदेश में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति न दी जाए. इसके बाद भी परिस्थिति के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.
राज्य सरकार के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अफ़सरों को सख़्त हिदायत दी है कि 30 जून तक कहीं भी-किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी न हो पाए. यह फ़ैसला प्रदेश में कोरोना को नियंत्रण में रखने के इरादे से लिया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अफ़सरों को सख़्त हिदायत दी है कि 30 जून तक कहीं भी-किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी ना हो पाए। यह फ़ैसला प्रदेश में कोरोना को नियंत्रण में रखने के इरादे से लिया गया है। pic.twitter.com/klWq0A892P
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) April 25, 2020
निर्देश के अनुसार, 30 जून तक लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने नहीं दिया जाएगा. 3 मई को भले ही लॉकडाउन हट जाए, लेकिन यह प्रतिबंध लागू रहेगा.
दैनिक जागरण के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए हैं कि अगर 5 से 10 लाख लोगों को भी क्वारंटाइन करने की जरूरत पड़े तो बिना किसी दिक्कत के किया जा सके, इतने शेल्टर होम्स तैयार करें.
इस बीच कोरोना वायरस के चलते घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के एक महीना बाद केंद्र सरकार ने मॉल्स और ‘कंटेनमेंट जोन्स’ को छोड़कर दूसरे सभी इलाकों में सभी दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि राज्यों को जरूरत पड़ने पर इन निर्देशों में संशोधित करने का अधिकार दिया गया है.
लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि प्रदेश की राजधानी में लॉकडाउन के दिशानिर्देशों में कोई ढील नहीं दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1504 हो गई है.
प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, ‘प्रदेश में ‘एक्टिव केसेज’ (अभी भी संक्रमित मामलों) की संख्या 1504 है. कुल 57 जिलों से संक्रमण के 1778 मामले सामने आए हैं. कुल 248 लोग इलाज के बाद घर जा चुके हैं, जबकि 26 लोगों की दुभार्ग्यपूर्ण मृत्यु हो गई है.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)