कोरोना वायरस: कर्नाटक में संक्रमित व्यक्ति ने पांचवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है. अस्पताल के मुताबिक, शुक्रवार को व्यक्ति को श्वसन संबंधी शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था.

(फोटो: पीटीआई)

मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है. अस्पताल के मुताबिक, शुक्रवार को व्यक्ति को श्वसन संबंधी शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Jammu: A medic pushes a stretcher outside Government Medical College during a nationwide lockdown in the wake of coronavirus pandemic, in Jammu, Monday, April 20, 2020. (PTI Photo)(PTI20-04-2020_000149B)
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में कोरोना वायरस से संक्रमित 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरीज ने विक्टोरिया अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड से कूदकर जान दे दी.

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को व्यक्ति को श्वसन संबंधी शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें गुर्दे संबंधी दिक्कतें भी थीं.

अस्पताल ने बताया कि व्यक्ति ने इमारत की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद मरीज की हालत स्थिर थी. उनकी काउंसलिंग भी चल रही थी. यह कदम उठाने से पहले उन्होंने नाश्ता भी किया था.

उसी वार्ड की एक 45 वर्षीय मरीज की रविवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. उनका गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण का इलाज किया गया था. उन्हें डायबिटीज के साथ पूर्व टीबी और निमोनिया भी हो चुका था.

बता दें कि, कर्नाटक में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 500 पार कर चुकी है, जिसमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)