उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या, एक गिरफ़्तार

यह घटना बुलंदशहर के पगोना गांव की है. आरोप है कि मंदिर से पुजारियों का चिमटा चुराए जाने पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने तलवार से दोनों की हत्या कर दी.

(फोटो: एएनआई)

यह घटना बुलंदशहर के पगोना गांव की है. आरोप है कि मंदिर से पुजारियों का चिमटा चुराए जाने पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने तलवार से दोनों की हत्या कर दी.

(फोटो: एएनआई)
(फोटो: एएनआई)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक मंदिर से दो पुजारियों के क्षत-विक्षप्त शव बरामद किए गए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यह घटना अनूपशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पगोना गांव में मंगलवार तड़के हुई.

मृतकों की पहचान जगदीश उर्फ रंगी दास (55) और शेर सिंह उर्फ सेवा दास (45) के रूप में की गई है. दोनों गांव के स्थानीय मंदिर के पुजारी थे और मंदिर परिसर में ही रहते थे.

पुलिस के मुताबिक, ‘तेज धारदार हथियार से दोनों की हत्या की गई. मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो पास के गांव का है.’

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार ने कहा, ‘दो दिन पहले पुजारियों का चिमटा चुराने की वजह से दोनों पुजारियों का आरोपी मुरारी उर्फ राजू से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नशे की हालत में आरोपी ने तलवार से दोनों पुजारियों की हत्या कर दी. स्थानीय गांव वालों ने सुबह आरोपी को हाथ में तलवार लिए गांव से जाते देखा था.’

पुलिस के मुताबिक, हत्या के मुख्य आरोपी को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी ने बताया, ‘जब उसे गिरफ्तार किया गया, उसके शरीर पर बमुश्किल ही कपड़े थे और वह नशे की हालत में था. वह अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. वह संभवतः पुजारियों का चिम्टा चुराए जाने के बाद पुजारियों द्वारा डांटे जाने की वजह से गुस्से में था और पूरी संभावना है कि उसने इसलिए दोनों की हत्या की.’

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेजने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मालूम हो कि बीते 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में गुस्साई भीड़ ने चोरी के शक में दो साधुओं और एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.