कोरोना वायरस: भारत में 934 लोगों की मौत, विश्व में संक्रमित मामलों की संख्या 30 लाख के पार

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से 211,326 लोगों की मौत. अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में मृतक संख्या घटी. रूसी की सेना में संक्रमण के तक़रीबन 900 मामले सामने आए.

//
(फाइल फोटो: पीटीआई)

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से 211,326 लोगों की मौत. अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में मृतक संख्या घटी. रूसी की सेना में संक्रमण के तक़रीबन 900 मामले सामने आए.

New Delhi: A woman cycles past a wall graffiti during the COVID-19 lockdown in New Delhi, Sunday, April 26, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist) (PTI26-04-2020_000177B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली/पेरिस/न्यूयॉर्क: देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं. वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था.

कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

सोमवार शाम से अब तक कुल 48 मरीजों की जान गई है, जिनमें से 27 की मौत महाराष्ट्र में, 11 की गुजरात में, पांच की राजस्थान में, चार की मध्य प्रदेश में और एक की मौत जम्मू कश्मीर में हुई.

देश में कोविड-19 से हुई 934 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 110, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है.

तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है. तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है.

बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है, जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़े मंगलवार सुबह अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 8,590 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं.

इसके बाद गुजरात में 3,548, दिल्ली में 3,108, राजस्थान में 2,262, मध्य प्रदेश में 2,168, उत्तर प्रदेश में 1,955 और तमिलनाडु में 1,937 लोग संक्रमित हैं.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,183 और तेलंगाना में 1,004 हो गई है. पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या 697, जम्मू कश्मीर में 546, कर्नाटक में 512, केरल में 481, बिहार में 345 और पंजाब में 313 हो गई है.

हरियाणा में कोरोना वायरस के 296 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 118 मामले हैं. झारखंड में 82 और उत्तराखंड में 51 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 40-40 मामले हैं तो छत्तीसगढ़ में 37 मामले हैं जबकि असम में 36 लोग संक्रमित हुए हैं. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं जबकि लद्दाख में इस संक्रमण ने 20 लोगों को अपनी चपेट में लिया है.

मेघालय में 12 और पुदुचेरी में आठ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं. मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं जबकि मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से 211,326 लोगों की मौत

चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मरने वालों का आंकड़ा 211,326 तक पहुंच गया है.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर के 193 देशों में अब तक 3,050,308 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि कम से कम 896,196 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोलकाता में डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान स्वास्थ्य कर्मी (फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

अमेरिका कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां 987,022 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि 56,144 लोगों की मौत हुई है.

इटली दूसरा देश है जहां पर सबसे अधिक मौतें हुई हैं. यहां पर 26,977 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं एवं 199,414 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

कुल 229,422 मामलों और 23,521 मौतों के साथ स्पेन तीसरे स्थान पर है. फ्रांस में 165,977 मामले सामने आए हैं, जिनमें 23,293 लोगों की मौत हुई है, जबकि ब्रिटेन में 21,092 लोगों ने अपनी जान कोविड- 19 से गंवाई है. यहां कुल 158,348 मामलों की पुष्टि हुई है.

चीन में (हांगकांग और मकाउ को छोड़कर) में अब तक 82,830 मामलों की पुष्टि हुई है और 4,633 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं.

कोविड-19 से यूरोप महाद्वीप दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 13,79,443 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिनमें से 1,24,759 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका और कनाडा में संयुक्त रूप से 10,12,573 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इनमें से 57,513 लोगों की मौत हुई है. लातिन अमेरिकी और कैरीबियाई देशों में 1,69,174 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 8,292 लोगों की मौत हुई है.

एशिया (पश्चिम एशिया छोड़कर) में कोविड-19 के 2,04,217 मामले सामने आए हैं और 8,077 लोगों की मौत हुई. पश्चिम एशिया में 1,56,097 मामले आए हैं और 6,392 लोगों की मौत हुई है.

अफ्रीका में कोविड-19 से 32,015 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,425 लोगों की मौत हुई है. प्रशांत क्षेत्र में 109 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है जबकि 8,023 मामले सामने आए हैं.

अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में मृतक संख्या घटी

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस के चलते सोमवार को कुल 337 लोगों की मौत हुई. गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने मृतक संख्या की जानकारी दी. अमेरिका में कोविड-19 के केंद्र रहे राज्य के पिछले एक महीने के इतिहास में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है.

न्यू जर्सी के गवर्नर फिलिप मर्फी ने सोमवार को वहां 106 मौत होने की जानकारी दी और न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक यह संख्या उसकी आधी है जो दोनों राज्यों में मृतक संख्या शीर्ष पर पहुंचने के वक्त थी.

घातक विषाणु से लड़ने की जंग में दोनों राज्यों के प्रगति करने के बाद, क्योमो और मर्फी ने आने वाले महीनों में इन राज्यों को फिर से खोलने संबंधी ब्योरे उपलब्ध कराने शुरू कर दिए हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक क्योमो ने कहा कि 15 मई के बाद, जब न्यूयॉर्क में बंद संबंधी उनके आदेश की अवधि समाप्त हो जाएगी तब राज्य के कुछ हिस्से जो कम प्रभावित हैं, वहां निर्माण एवं उत्पादन जैसे कम जोखिम वाले उद्योगों को खोलना शुरू किया जाएगा.

हालांकि न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में बंद आगे बढ़ाया जाएगा.

रेडियो साक्षात्कार में क्योमो ने कहा कि वह इस हफ्ते यह फैसला करने की उम्मीद कर रहे हैं कि शहर के स्कूलों को वार्षिक सत्र खत्म होने से पहले फिर से खोला जाए या नहीं.

Bhubaneswar: A medic works on a sample for COVID-19 Rapid Test at a camp during the nationwide lockdown imposed in a bid to contain the spread of coronavirus, in Bhubaneswar, Monday, April 20, 2020. (PTI Photo)(PTI20-04-2020_000087B)
(फोटो: पीटीआई)

उन्होंने कहा कि वह मर्पी और कनेक्टिकट के गवर्नर नेड लामंट से इस पर चर्चा करेंगे.

मर्फी ने कहा कि न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के बीच सामंजस्य विस्तारित न्यूयॉर्क सिटी महानगरीय क्षेत्र में संभवत: सबसे करीबी होगा, जहां वायरस का प्रभाव बहुत ज्यादा रहा है.

ईरान में संक्रमण के मामलों में कमी

तेहरान: ईरान में सोमवार को कोविड-19 से 96 लोगों की मौत हो गई. हालांकि देश ने कहा कि एक महीने से अधिक की अवधि में पहली बार एक दिन में संक्रमण के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने कहा कि ईरान में पिछले 24 घंटे में 96 मरीजों की मौत के साथ ही देश में मृतकों की संख्या 5,806 तक पहुंच गई. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 991 पुष्ट मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 91,472 हो गई.

इस बीच, जहांपोर ने कहा कि 19 अप्रैल से अब तक 700 से अधिक ऐसे लोगों की मौत हो गई, जिन्होंने इस गलतफहमी में शराब पी ली कि इससे वायरस खत्म हो सकता है.

जहांपोर ने रविवार को वायरस संक्रमण से 60 मरीजों की मौत की घोषणा की थी, जो कि 10 मार्च के बाद से एक दिन में मौत की सबसे कम संख्या रही.

पाकिस्तान में मृतकों की संख्या 300 के पार

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार देश में कोविड-19 के हालात पर करीब से नजर रख रही है. वहीं मुल्क में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 14,000 के पार चली गई और मरने वालों की तादाद भी 301 हो गई है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मुताबिक, 3,233 मरीज जानलेवा वायरस से ठीक हो गए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान में 14,079 मामले आए हैं. पंजाब में 5,640, सिंध में 4,956, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,984, बलूचिस्तान में 853, गिलगित-बाल्टिस्तान में 320, इस्लामाबाद में 261 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 65 मामले हैं.

अब तक 157,223 जांच हुई हैं, जिनसें से 6417 बीते 24 घंटे में ही की गई हैं.

थाईलैंड में छह सप्ताह में पहली बार मामले सबसे कम बढ़े

बैंकॉक: थाईलैंड में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने पर सरकार द्वारा किए जा रहे विचारमंथन के बीच सोमवार को देश में पिछले छह सप्ताह से भी अधिक समय में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

देश में नौ नए मामले सामने आए हैं, जो 14 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम वृद्धि है. थाईलैंड में अब तक संक्रमण के 2,931 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और उनमें से 52 मरीजों की मौत हो चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य नियोजन एजेंसी के सुझाव के आधार पाबंदियों में ढील देने के लिए मंगलवार को मंत्रिमंडल के सामने एक प्रस्ताव रखा जाएगा.

फिलहाल देश में रात दस बजे से सुबह चार बजे तक कर्फ्यू लगा रहता है, मॉल बंद हैं और रेस्तरांओं में सिर्फ खाना पैक कराकर ले जाने और डिलिवरी सेवा चालू है. अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर पाबंदियां सोमवार को मई के आखिर तक के लिए बढ़ा दी गई हैं.

अधिकारियों का कहना है कि आपात स्थिति पूरे मई के लिए बढ़ायी जाएगी, जिससे सरकार कोविड-19 से लड़ने के लिए सामान्य कानूनी ढांचे से बाहर जाकर कदम उठाती रहे.

रूसी सेना में क़रीब 900 मामले सामने आए

मॉस्को: रूस की सेना में गत मार्च के बाद से कुल 874 सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को दी.

उनमें से लगभग आधे यानी 379 घर पर पृथक हैं, जबकि अन्य का इलाज विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में किया जा रहा है. चार व्यक्तियों की हालत गंभीर है जिनमें से एक वेंटिलेटर पर है.

रूस में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 93,558 मामले सामने आए हैं जबकि 747 मौतें हुई हैं.

देश के अधिकांश क्षेत्रों में मार्च के अंत से लॉकडाउन है. केवल आवश्यक व्यवसायों जैसे किराने की दुकानें, फार्मेसी, बैंकों का संचालन हो रहा है और लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है.

इस महीने की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बढ़ते प्रकोप के कारण द्वितीय विश्वयुद्ध में नाजी जर्मनी की 1945 की हार की याद में देश में नौ मई को होने वाली सैन्य परेड भी स्थगित कर दी थी.

सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,000 से पार

सिंगापुर: सिंगापुर में 799 नए मामलों के आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या सोमवार को 14,951 हो गई. इनमें भारतीयों सहित ऐसे विदेशी कर्मचारी सर्वाधिक प्रभावित हैं, जो साझे शयनकक्षों (डॉर्मिटरी) में रहते हैं.

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में ज्यादातर मामले साझे शयनकक्षों में रहने वाले परमिटधारी विदेशी कर्मचारियों से जुड़े हैं.

कम आय वाले लगभग 3,00,000 विदेशी श्रमिक सिंगापुर में भवन निर्माण और रखरखाव का कार्य करते हैं. इनमें से अधिकतर दक्षिणी एशिया से हैं. उनमें से अधिकतर डॉर्मिटरी में एक साथ रहते हैं.

वर्तमान में सिंगापुर कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के ‘सर्किट ब्रेकर’ (बीमारी के दुष्चक्र को तोड़ने के लिए लगाई गई पाबंदियां) की अवधि से गुजर रहा है. यह अवधि चार मई को खत्म होने जा रही थी लेकिन अब यह चार जून तक जारी रहेगी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)